दिसंबर में भारतीय टीम करेगी दक्षिण अफ्रीका का दौरा, तीनों फॉर्मेट में खेलेगी सीरीज

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world Cup 2021) के बाद इसी साल दिसंबर में भारतीय टीम (team India), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का दौरा करेगी। जहां वह तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मुकाबले खेलेगी।;

Update: 2021-09-10 07:06 GMT

खेल। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world Cup 2021) के बाद इसी साल दिसंबर में भारतीय टीम (team India), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का दौरा करेगी। जहां वह तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मुकाबले खेलेगी। जिसकी घोषणा खुद क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने की है।

वहीं सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में ये अद्भुत है कि हमारे घर इस तरह की उच्च क्वालिटी वाली क्रिकेट सीरीज खेलीं जाएं। इसमें तीनों फॉर्मेट में भारत का पूरा दौरा शामिल है। वहीं तीन टेस्ट मुकाबले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। वहीं भारत 17 दिसंबर को दौरे की शुरुआत करेगा इसी दिन उसे अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलना है। जबकि एकदिवसीय सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। T20I सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी और चौथा और अंतिम T2OI 26 जनवरी को होगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत का कार्यक्रम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच

17-21 दिसंबर, पहला टेस्ट, जोहानिसबर्ग

26-30 दिसंबर, दूसरा टेस्ट, सेंचुरियन

3-7 जनवरी, तीसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच

11 जनवरी, पहला वनडे, पर्ल

14 जनवरी, दूसरा वनडे, केपटाउन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20

19 जनवरी, पहला टी20, केपटाउन

21 जनवरी, दूसरा टी20, केपटाउन

23 जनवरी, तीसरा टी20 पर्ल

26 जनवरी, चौथा टी20, पर्ल

साउथ अफ्रीका की जमीन भारत के लिए रही 'अनलकी'

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में भारत अबतक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। लेकिन भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम इतिहास रच सकती है। 

Tags:    

Similar News