IND vs SA: भारतीय टीम में जगह ना मिलने पर इस क्रिकेटर ने किया दावा, कहा "मैं एक दिन जरूर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाऊंगा"

अभिमन्यु ईश्वरन ने कहा है कि वह और भी ज्यादा कड़ी मेहनत करेंगे और भारतीय टीम (Indian team) में वापसी करने की कोशिश करेंगे।;

Update: 2021-12-20 11:03 GMT

खेल। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में ना शामिल किए जाने को लेकर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अभिमन्यु ईश्वरन ने कहा है कि वह और भी ज्यादा कड़ी मेहनत करेंगे और भारतीय टीम (Indian team) में वापसी करने की कोशिश करेंगे।

स्टैंडबाई प्लेयर के तौर मिली थी जगह

बता दें कि, कुछ महीने पहले ही अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship final) और इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंडबाई प्लेयर (Standby Player) के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था। अभिमन्यु ईश्वरन का साल 2019-20 की रणजी ट्रॉफी में कोई ज्यादा बेहतर खेल प्रदर्शन नहीं रहा था लेकिन फिर भी उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें भारतीय टीम में स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया।

निराश नहीं हैं टीम सेलेक्शन से अभिमन्यु

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आगाज होने से पहले रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया और अभिमन्यु ईश्वरन की टीम में जगह नहीं दी गई। हालांकि, अभिमन्यु ईश्वरन इससे निराश नहीं हैं और उनका कहना है कि, वह एक दिन जरूर भारतीय टीम में जगह बनाएंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान बोले अभिमन्यु

मीडिया से खास बातचीत के दौरान अभिमन्यु ने कहा, "टीम सेलेक्शन से मैं परेशान नहीं हूं। भारतीय टीम के लिए खेलना मेरा सपना है और अगर मैं लगातार शानदार खेलता रहा तो फिर एक दिन मैं जरूर भारतीय की प्लेइंग इलेवन शामिल होंगा। "आगे उन्होंने कहा , "टीम में प्रतिस्पर्धा होना हमेशा काफी शानदार होता है और भारत में कई सारे ऐसे कही खिलाड़ी हैं जो इंडिया ए और डोमेस्टिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हैं। 

Tags:    

Similar News