IND vs SA: जिम में डांस करते नजर आए शिखर-ईशान, वायरल हुआ Video
भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा। 'करो या मरो' के इस अहम मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जिम में गजब का डांस करते हुए देखा गया।;
खेल। भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को अफ्रीका के पार्ल (Paarl) में खेला जाएगा। 'करो या मरो' के इस अहम मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को जिम में गजब डांस करते हुए देखा गया। इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में शिखर-ईशान का डांस
इस वीडियो में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) समेत ईशान किशन (Ishan Kishan) एपी डिल्लो (AP Dhillon) के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जिम मे मौजूद बाकी सभी खिलाड़ी इन दोनों के डांस को देखकर खूब हस रहे हैं। ईशान किशन ने इस मजेदार डांस का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब क्रिकेट फैंस भी जमकर शेयर कर रहे हैं।
इन दिनों टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर डांस का भूत सा सवार हो गया है। अक्सर भारतीय टीम का कोई न कोई खिलाड़ी अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। हाल ही में भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने फिल्म 'पुष्पा' के गाने पर अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इससे पहले आर अश्विन और रोहित शर्मा ने भी अपने डांस वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया था।