IND vs SA: दूसरे टेस्ट में अफ्रीकी टीम ने भारत को 7 विकेट से धोया, अब केपटाउन में इतिहास रचने का मौका
जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेले गए दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।;
खेल। जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन (Cape Town ) में खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम (Indian team) दूसरा मुकाबला भले ही हर गई हो लेकिन उसके पास फिर भी दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इतिहास रचने का मौका है।
केपटाउन टेस्ट में इतिहास रचने का मौका
दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है अगर भारत इस अहम मुकाबले में जीत दर्ज करता है तो वह सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगा। अगर केपटाउन में भारत के प्रदर्शन की बात की करें तो बेहद ही खराब है। टीम ने इस मैदान पर कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमे उसे 3 में हार मिली है जबकि 2 ड्रा रहे हैं। इसी के साथ अब टीम इंडिया आखिरी मुकाबले को जीतकर यहां इतिहास रचना चाहेगी।
मेहमानों के घर भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने विदेशी सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार 2 टेस्ट सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। इसके अलावा इंग्लैंड में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में वह 2-1 से आगे है। विशेष रूप से ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत इन सभी टेस्ट मुकाबलों में भारत को जीत मिली है।
भारत के पास हैं विकेट टेकर गेंदबाज
भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात करें तो टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज समेत उमेश यादव जैसे स्टार गेंदबाज टीम में मौजूद हैं। जिन्होंने बीते साल अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते कई दिग्गजों को अपनी बोलिंग अटैक से प्रभावित किया है और कई विकेट चटकाए हैं।