Ind vs SA: अर्धशतक जड़ने के बाद पुजारा ने दिया बयान, बोले-फॉर्म Temporary लेकिन क्लास Permanent है
लंबे समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है। इस दौरान पुजारा की यह पारी तब आई जब भारतीय टीम को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी।;
खेल। लंबे समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम (Indian Team) के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने जोहान्सबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test) में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है। इस दौरान पुजारा की यह पारी तब आई जब भारतीय टीम को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की।
फॉर्म कुछ समय का है लेकिन क्लास हमेशा ऐसी ही रहेगी
जब पुजारा से पूछा गया की आपको अजिंक्य रहाणे के साथ क्रीज पर दबाव महसूस हो रहा था। तो इसी का जवाब देते हुए पुजारा ने कहा कि फॉर्म कुछ समय का है लेकिन क्लास हमेशा ऐसी ही रहेगी। बता दे कि, दूसरी पारी से पहले दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा था कि, उनके लिए यह अंतिम मौका है और इस मौके को गंवाने के बाद उन्हें शायद ही कोई मौका फिर से मिले। तो वही तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने इसका जवाब देते हुए कहा, ' मुझे अपने ऊपर पूरा भरोसा है और टीम प्रबंधन का भी हमें पूरा साथ मिल रहा है। हम सभी हमेशा सन्नी भाई से सीखते रहते हैं और जब भी मैंने उनसे बात की है, उन्होंने हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हुए साथ दिया है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हां, ऐसा भी एक समय आता है जब आप खराब अपनी फॉर्म के चलते चर्चाओं में रहते हैं, इस दौरान आपके उपर कई सवाल भी उठाए जाते हैं लेकिन हम अपने खेल को हम शानदार अंदाज में खेलते हैं। मैं और रहाणे, हम दोनों ही जानते हैं कि हम अपने प्रदर्शन को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक कहावत है 'फॉर्म अस्थायी है लेकिन 'क्लास' स्थायी है' और यह बात यहां बिलकुल सटीक बैठती है।
मुकाबले का हाल
बता दें कि, टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की और से कप्तान डीन एल्गर 46 और रासी वान डेर डुसेन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।