IND vs SA: सेंचुरियन में भारत ने रचा इतिहास, 113 रनों से साउथ अफ्रीका को किया चारों खाने चित

सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 113 रनों से परास्त कर दिया।;

Update: 2021-12-30 11:07 GMT

खेल। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 113 रनों से परास्त कर दिया। वहीं खेल के पांचवें और आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए महज 6 विकेट की दरकार थी जिसे भारतीय गेंदबाजों ने बिना ज्यादा समय गंवाए जल्दी ही पूरा कर लिया। और अफ्रीकी टीम को 191 रनों पर ही रोक दिया। 

भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 305 रनों का लक्ष्य दिया जिसके बाद सेंचुरियन की पिच भारतीय गेंदबाजों के अनुकूल रही और मेजबान टीम को एक के बाद एक करके पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारत ने सेंचुरियन में पहली बार अफ्रीकी टीम को हराकर इतिहास रच दिया। 

इससे पहले दो मुकाबले इसी मैदान पर खेले गए थे जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों के फीते खोल दिए और पिछली दो हारों का बदला भी ले लिया। वहीं भारत के अलावा कोई भी एशियाई टीम साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन के मैदान पर हराने में नाकामयाब रही है। इस कड़ी में पाकिस्तान, श्रीलंका भी मेजबान टीम को नहीं रहा पाई हैं। 

भारत की जीत के नायक रहे ये खिलाड़ी

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंचुरियन के मैदान पर अपनी जीत का पताका फहराया है। हालांकि, टीम की जीत के हीरो उपकप्तान केएल राहुल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह के साथ सिराज और अश्विन रहे। 

Tags:    

Similar News