IND vs SL: भारतीय टीम ने मारी बाजी, टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह से दी मात
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हरा दिया। बता दें कि, टीम इंडिया ने (Team India) ने इस मुकाबले को सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही जीत लिया। भारत ने मोहाली (Mohali) में खेले गए इस मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया है।;
खेल। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हरा दिया। बता दें कि, टीम इंडिया ने (Team India) ने इस मुकाबले को सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही जीत लिया। भारत ने मोहाली (Mohali) में खेले गए इस मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया है। भारत की इस जीत में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अहम योगदान दिया है। जडेजा इस मुकाबले के 3 दिन के खेल में छाए रहे। पहले दिन वह 45 रन जड़कर नाबाद रहे जबकि दूसरे दिन तो उन्होंने ताबड़तोड़ 175 रन की रिकॉर्ड दार पारी खेल डाली और एक विकेट भी लिए। इसके बाद तीसरे दिन के खेल में घातक गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
टीम इंडिया ने श्रीलंका को खिलाया फॉलोऑन
भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर मिली 400 रन की शानदार बढ़त को देखते हुए श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया। भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का यह फैसला बिलकुल सही साबित हुआ और भारत ने तीसरे दिन ही श्रीलंका को इस मुकाबले में हरा दिया। मेहमान टीम की दूसरी पारी में इनका कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना ना कर सका और एक के बाद एक विकेट टीम ने गंवा दिए।
दूसरी पारी में निरोशन डिकवेला के बल्ले से 51 रन निकले। श्रीलंका की ओर से ये सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी रहे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 178 रन जड़े। इस मुकाबले की दूसरी पारी में भी रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया। बता दे कि, इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा को 'मैन ऑफ दी मैच' अवार्ड से नवाजा गया है।