IND Vs SL: पुजारा की जगह नंबर 3 पर इस बल्लेबाज को खिलाएंगे कप्तान रोहित! Sri Lanka के छुड़ा देगा छक्के

टीम इंडिया (Team India) को 4 मार्च से श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस बार की भारतीय टेस्ट टीम का नजारा कुछ अलग दिखने वाला होगा। क्योंकि हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम (Test team) की कमान सौंपी गई है।;

Update: 2022-03-01 11:22 GMT

खेल। टीम इंडिया (Team India) को 4 मार्च से श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस बार की भारतीय टेस्ट टीम का नजारा कुछ अलग दिखने वाला होगा। क्योंकि हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम (Test team) की कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा हमेशा ही नए खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका देते हैं। इस टेस्ट सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली बार भारतीय टेस्ट की कमान संभालते नजर आने वाले हैं। उम्मीद है की इस मुकाबले में भारतीय मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी में भी कुछ बदलाव नजर आ सकता है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह एक धाकड़ बल्लेबाज को टीम में खेलने का मौका दे सकते हैं। आइए जानें कौन है वो बल्लेबाज।

इस खिलाड़ी ने की घातक बल्लेबाजी


भारतीय टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले कुछ समय में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है। उनके इस प्रदर्शन की गूंज सारी दुनिया में फेल रही है। उनको हमेशा से ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाना जाता है। हाल ही में वेस्टइंडीज समेत श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज के तीनों मुकाबलों में 204 रन जड़े। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की मौजदा समय में श्रेयस अय्यर बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करने के लिए बुला सकते हैं। 

Tags:    

Similar News