IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच T20 सीरीज का तीसरा मैच आज, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच चल रही टी20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मैच में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान भारत ने श्रीलंका से मिले 184 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर 7 विकेट से इस मुकाबले शानदार जीत दर्ज की।;

Update: 2022-02-27 06:15 GMT

खेल। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच चल रही टी20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मैच में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान भारत ने श्रीलंका से मिले 184 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर 7 विकेट से इस मुकाबले शानदार जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ अब भारत में इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। बता दें की इस टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 27 फरवरी यानी आज ही हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamsala Stadium) में खेला जाएगा। आइए जानें कब और कहां देखें मुकाबला।

कब खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला?

भारत और श्रीलंका के बीच इस टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज यानी 27 फरवरी को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा ये मुकाबला?

यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर खेला जाएगा।

कितने बजे से होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?

इस मुकाबले के शुरू होने का समय शाम 7:00 बजे है।

कहां देखी जा सकती है इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

इस मुकाबले को हॉटस्टार पर आसानी से देखा जा सकता है।

भारतीय टीम का स्क्वाड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और आवेश खान।

Tags:    

Similar News