IND vs SL: दूसरे मुकाबले के दौरान कैमरामैन साथ मस्ती करते दिखे रोहित, वायरल हुआ-Video

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मैदान में खेला गया। अगर धर्मशाला के मौसम की बात करें तो अभी यहां काफी ठंड बनी हुई है। ऐसे में मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस ठंड से राहत पाने के लिए कॉफी पी।;

Update: 2022-02-27 11:47 GMT

खेल। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मैदान में खेला गया। अगर धर्मशाला के मौसम की बात करें तो अभी यहां काफी ठंड बनी हुई है। ऐसे में मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस ठंड से राहत पाने के लिए कॉफी पी। इस दौरान जब कॉफी पीते वक्त उनकी नजर कैमरामैन पर पड़ी तो उन्होंने कैमरामैन को भी कॉफी पीने का इशारा किया। अब यह कॉफ़ी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं  बीसीसीआई (BCCI) ने तो यह वीडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया है।

दूसरे मुकाबले में फ्लॉप रहे हिटमैन

धर्मशाला में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर ही आउट हो गए। भारतीय पारी के पहले ही ओवर की अंतिम बॉल पर वह चलते बने। इस दौरान श्रीलंका को रोहित शर्मा के रूप में चमिरा ने पहली सफलता दिलाई। श्रीलंका से मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। इस बड़े झटके के बाद भारतीय खेमा परेशान नजर आने लगा लेकिन मिडल आर्डर के बल्लेबाजों की ओर से इस दौरान घातक बल्लेबाजी देखने को मिली। जिसमे शामिल हैं श्रेयस, संजू समेत रविंद्र जडेजा। इन तीनों ही खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम में इस मुकाबले में शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया। 

Tags:    

Similar News