IND vs WI 1st ODI: भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले वनडे मैच की पूरी जानकारी
India vs West Indies 2019 1st ODI भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच (IND vs WI 1st ODI) गुरुवार यानि 8 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा। आगे जानिए भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच से जुड़ी सारी जानकारी।;
India vs West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) टी20 सीरीज में एकतरफा जीत के बाद भारत का सामना अब वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज (India vs West Indies) से होगा। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच (IND vs WI 1st ODI) गुरुवार यानि 8 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम क्रिस गेल और शाई होप की वापसी से उत्साहित होगी और वह वापसी करने को बेताब होगी। दूसरी ओर भारतीय टीम भी कुछ बदली बदली सी नजर आएगी। आगे जानिए भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच से जुड़ी सारी जानकारी।
मैच की जानकारी (IND vs WI 1st ODI)
दिनांक: 8 अगस्त (गुरुवार)
समय: सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समय) और शाम 7:00 बजे (भारत)
स्थान: प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
लाइव टेलिकास्ट: सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: SonyLiv
मौसम की जानकारी (IND vs WI 1st ODI)
मौसम विभाग के अनुसार गुयाना में सुबह 10 बजे बारिश की 62 प्रतिशत संभावना है, ऐसे में मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे जबकि भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होना है। हालांकि क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि गुयाना में सुबह 10 बजे के बाद मौसम साफ हो जाएगा और पूरे दिन धूप खिले रहने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट (IND vs WI 1st ODI)
गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम एक हाई स्कोरिंग विकेट नहीं है और एकदिवसीय मैचों में यहां का औसत स्कोर महज 233 रन है। ऐसे में बल्लेबाजों को सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह बल्लेबाजी करने के लिए एक आसान विकेट नहीं है। यहां 260 तक का स्कोर मैच विनिंग स्कोर हो सकता है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (IND vs WI 1st ODI)
दोनों टीमों के बीच अब तक 127 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने 60 मैचों में जीत हासिल की है जबकि वेस्टइंडीज 62 मैच जीतने में कामयाब रहा है। 2 मैच टाई रहे हैं जबकि तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11 (IND vs WI 1st ODI)
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर/मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, खलील अहमद,
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, केमार रोच, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, एविन लुईस, ओसाने थॉमस, शाई होप (विकेटकीपर), शेल्डन कॉटरेल
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App