IND vs WI: तीसरे मुकाबले के लिए रोहित ने बनाई रणनीति, इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई वापसी

भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 रनों से हरा दिया। अब भारत ने इसी के साथ इस सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है।;

Update: 2022-02-10 04:05 GMT

खेल। भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 रनों से हरा दिया। अब भारत ने इसी के साथ इस सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। इस दूसरे मुकाबले में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा राज खोला है। इस दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि तीसरे वनडे में एक शानदार बल्लेबाज की वापसी होगी। बता दें कि, शुक्रवार 11 फरवरी को सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।

रोहित ने खोला बड़ा राज

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भारत छोटे स्कोर को भी बचाने में सफल रहा और 44 रनों से मैच को जीत लिया। भारत के 237 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 46 ओवरों में महज 193 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर समेत दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट चटकाए।

रोहित शर्मा ने किया ऐलान

इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि तीसरे वनडे में एक शानदार बल्लेबाज उनके साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरेगा। वह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ही हैं। रोहित शर्मा ने बताया कि तीसरे मुकाबले में शिखर धवन उनके साथ पारी का आगाज करेंगे। रोहित शर्मा के साथ दूसरे वनडे में ऋषभ पंत ने ओपनिंग की थी। लेकिन इस दौरान वह फ्लॉप साबित हुए।

Tags:    

Similar News