IND vs WI: ODI के बाद T20 सीरीज पर भी भारत का कब्जा, वेस्टइंडीज को दी 8 रनों से मात

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 मुकाबलों की टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 8 रनों से हरा दिया।;

Update: 2022-02-19 03:45 GMT

खेल। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 मुकाबलों की टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 8 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला गया था। अब भारत ने इस मिली जीत के साथ ही इस सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। इस मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना पाई और यह मुकाबला हार गई। बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह भारत की 100वीं जीत है।

मुकाबले का हाल

8.3 ओवर में 59 रनों पर दो विकेट गंवा देने के बाद धाकड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) समेत निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 100 रनों की बेहद ही शानदार साझेदारी की। मुकाबले के अंतिम 3 ओवर में विंडीज को जीत के लिए 37 रनों की दरकार थी। लेकिन इस दौरान हर्षल पटेल शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में आठ रन खर्चे। अब वेस्टइंडीज को 12 बॉल पर 29 रन चाहिए थे। ऐसे में जीत दर्ज करने के चक्कर में पूरन अपना विकेट गंवा बैठे और वापिस लौट गए। इस दौरान निकोलस पूरन के बल्ले से 41 गेंदों में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 62 रन निकले। वहीं पॉवेल ने 36 गेंदों की मदद से 68 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमे 4 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News