IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के ODI Series का पहला मैच आज, देखें फ्री में Live Stream
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत करेगी। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम सात बजे किया जाएगा।;
IND vs WI: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में 1-0 से जीत दर्ज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरूआत करेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों (Three Matches) की वनडे सीरीज खेलेगी। भारत (India) के लिए यह वनडे सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। भारत इस सीरीज के जरिये 2023 वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले अपनी तैयारियों को परखेगा।
टक्कर का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 139 मैचों में से भारत ने 70 जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने 63 मैच जीते हैं। वहीं, दो मैच टाई रहे और चार मैच ड्रॉ हुए हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज 2006 में जीती थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने कभी भी भी भारत को वनडे सीरीज में हरा नहीं पाई है। 2006 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी। जहां भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
ALSO READ: वेस्टइंडीज ने की ODI टीम की घोषणा
भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के अन्य आंकड़ें
उच्चतम कुल स्कोर: भारत (8 दिसंबर 2011 को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 50 ओवर में 5 विकेट पर 418 रन)
न्यूनतम कुल: भारत (16 नवंबर 1993 को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में 28.3 ओवर में 10 विकेट पर 100)
सबसे बड़ी जीत: भारत (अक्टूबर 2018 को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 224 रन)
सबसे छोटी जीत: वेस्टइंडीज (एक रन से जीत, जमैका में)
सर्वाधिक रन: विराट कोहली (42 मैचों में 2261)
उच्चतम स्कोर: वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) (8 दिसंबर 2011 को 149 गेंदों में 219 रन, इंदौर)
सर्वाधिक शतक: विराट कोहली (42 मैचों में 9)
सर्वाधिक अर्द्धशतक: रोहित शर्मा (36 मैचों में 12)
सर्वाधिक छक्के: रोहित शर्मा (36 मैचों में 35)
एक श्रृंखला में सर्वाधिक रन: क्रिस गेल (Chris Gayle) (सात मैचों की श्रृंखला में 455 रन, 2002-03)
उच्चतम साझेदारी: रोहित शर्मा (Rohit Shamra) और विराट कोहली (Virat Kohli) (अक्टूबर 2018 में दूसरे विकेट के लिए 246 रन)
सर्वाधिक मैच: शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) ने सर्वाधिक 46 मैच खेले हैं।
सर्वाधिक विकेट: कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh) (38 मैचों में 44)
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (गेंदबाजी): अनिल कुंबले (Anil Kuble) (27 नवम्बर 1993 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 6.1 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट)
सर्वाधिक पांच विकेट: मर्विन डिलन (Mervyn Dillon) (17 मैचों में दो बार)
यहां होगा लाइव प्रसारण
एकदिवसीय श्रृंखला के शुरुआती दो मैच ब्रिजटाउन (Bridgetown) के केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस (Kensington Oval, Barbados) में 27 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे। जबकि तीसरा और अंतिम मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद (Trinidad) के ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा (Brian Lara Stadium in Tarouba) में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण (Live Telecast) डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर किया जाएगा। वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streming) जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर की जाएगी। भारतीय समयानुसार मैच का प्रसारण शाम सात बजे से किया जाएगा।