IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला T20 कल, जानें कब और कहां देखें मैच
भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अब वनडे के बाद टी-20 की जंग शुरू होगी। बुधवार यानी कल से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) की शुरुआत होने जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कल कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Garden Stadium) में खेला जाएगा।;
खेल। भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अब वनडे सीरीज के बाद टी-20 में टक्कर होगी। कल यानी बुधवार से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) की शुरुआत होने जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कल कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Garden) में खेला जाएगा। भारतीय टीम वनडे सीरीज की लय बरकरार रखते हुए जीत इस टी 20 सीरीज पर भी अपना कब्जा जमाना चाहेगी।
1. कब खेला जाएगा पहला भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला कल यानी बुधवार को खेला जाएगा।
2. कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच?
यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा।
3. कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा और मुकाबले की शुरुआत शाम 7:00 बजे होगी।
4. कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
इस प्रकार है भारतीय टी20 टीम का स्क्वाड:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव।