IND vs WI: ODI के बाद T20 में भी हुई इस घातक खिलाड़ी की वापसी, खौफ में वेस्टइंडीज!
भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी यानी कल कोलकाता (Kolkata) में खेला जाएगा।;
खेल। भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी यानी कल कोलकाता (Kolkata) में खेला जाएगा। इससे पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। इस दौरान बीसीसीआई ने एक घातक खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल कर लिया है। जो अपनी गेंदबाजी के लिए विश्व भर में मशहूर भी है।
भारत में घातक गेंदबाज की वापसी
3 मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में एकदम से एक घातक खिलाड़ी की वापसी हो गई है। जिनका नाम हे चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)। कुलदीप यादव को वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया है, सुंदर चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। कुलदीप यादव के खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को हमेशा बल्लेबाजी करने में दिक्कतें होती हैं।
भारत-वेस्टइंडीज का टी20 सीरीज शेड्यूल
1. 16 फरवरी को पहला टी20 कोलकाता में
2. 18 फरवरी को दूसरा टी20 कोलकाता में
3. 20 फरवरी को तीसरा टी20 कोलकाता में
भारतीय टीम इस प्रकार है।
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव।