IND vs WI: Ishan Kishan ने पकड़ा शानदार कैच, डग आउट में जाकर गुस्सा हुआ ये खिलाड़ी
भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को टी 20 सीरीज (T20 Series) के अंतिम मुकाबले में हरा दिया। इस तीसरे मुकाबले में भारत ने 185 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया। जिसका पीछा करते हुए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इस सीरीज में एक बार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।;
खेल। भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को टी 20 सीरीज (T20 Series) के अंतिम मुकाबले में हरा दिया। इस तीसरे मुकाबले में भारत ने 185 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया। जिसका पीछा करते हुए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इस सीरीज में एक बार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज़ों के सामने लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे पूरन ने अपनी इस पारी में 8 चौके और एक छक्का जड़ा। निकोलस पूरन पिच पर टिक कर बल्लेबाजी की और उन्हें आउट किए बिना भारत के लिए यह मैच जीतना काफी मुश्किल था। लेकिन इसी बीच शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के ओवर में ये बल्लेबाज अपनी गलती के चलता अपना विकेट गंवा बैठा। जिसका फायदा उठाते हुए ईशान ने विकेट के पीछे एक शानदार कैच पकड़ा और पूरन को चलता किया। आउट होने के बाद डग आउट में जाकर पूरन गुस्से में नजर आते हैं जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये रही वजह
दरअसल, ये शानदार कैच वेस्टइंडीज (West Indies) की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिली। निकोसल 61 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और वेस्टइंडीज को जीत दर्ज करने के लिए 18 गेंदों में 37 रन चाहिए थे। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित ने शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी के लिए बुलाया। ठाकुर के ओवर की पहली ही गेंद पर पूरन ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गलती से गेंद हवा में काफी ऊंची चली गई। जिसे देखकर विकेटों के पीछे खड़े ईशान गेंद लपकने के लिए भागे और अंत में उन्होंने बॉल को डाइव लगाते हुए पकड़ लिया।