भारत 2031 तक 3 ICC इवेंट्स को करेगा होस्ट, पाकिस्तान को भी मिली मेजबानी की जिम्मेदारी

2029 में भारत में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। तीसरे इवेंट की मेजबानी भी भारत ही करेगा वो भी 2031 में। इस दौरान बांग्लादेश के साथ मिलकर विश्व कप का आयोजन करेंगे।;

Update: 2021-11-17 10:07 GMT

खेल। आईसीसी (ICC) ने मंगलवार को आगामी इवेंट्स को लेकर ऐलान किया है। इस ऐलान में भारत को 2031 तक तीन मेजबानी मिली है। इसके तहत भारत 2026 में श्रीलंका के साथ टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा। साथ ही 2029 में भारत में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। तीसरे इवेंट की मेजबानी भी भारत ही करेगा वो भी 2031 में। इस दौरान बांग्लादेश के साथ मिलकर विश्व कप का आयोजन करेंगे। 

यही नहीं 1996 के बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी का मौका मिला है। दरअसल पाकिस्तान 2025 में होने वाले आईसीसी इवेंट की होस्टिंग करेगा। साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज तो मिलकर 2024 टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी करनी होगी। बता दें कि ये उत्तर अमेरिका में पहली वैश्विक प्रतियोगिता होगी। 

आगामी ICC इवेंट्स की होस्टिंग

2024 T20 World Cup- अमेरिका और वेस्ट इंडीज।

2025 ChampionsTrophy - पाकिस्तान।

2026 T20 World Cup - भारत और श्रीलंका।

2027 World Cup - दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया।

2028 T20 World Cup- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड।

2029 Champions Trophy - भारत।

2030 T20 World Cup - इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड।

2031 World Cup- भारत और बांग्लादेश।

इस सब के दौरान आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज करते हुए कहा कि 11 पूर्ण सदस्यों और तीन एसोसिएट सदस्यों को दो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप, चार आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्डकप के साथ दो आईसीसी पुरुष चैंपियन्स ट्रॉफी की होस्टिंग के लिए चुना गया है। साथ ही बयान में कहा गया कि अमेरिका और नामीबिया पहली बार ICC World Cup की मेजबानी करेंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे पहले भी बड़ी प्रतियोगिताओं को होस्ट कर चुके हैं और अगले दशक में दोबारा ऐसा करेंगे।  

Tags:    

Similar News