Ind vs Ban: भारत ने 227 रन से बांग्लादेश को रौंदा, ईशान-कोहली बने मैच के हीरो, यहां पढ़ें हाइलाइट्स

भारत और बांग्लादेश वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला भारत ने जीत लिया है। आगे खबर में पढ़ें मैच के पल-पल की हाइलाइट्स...;

Update: 2022-12-10 08:36 GMT

Ind vs Ban 3rd ODI Live: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे का आज आखिरी मुकाबला खेला गया। सीरीज के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। सलामी बल्लेबाज रोहत शर्मा के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल आज के मुकाबले में भारतीय कप्तान हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाए। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने ईशान किशन ने 210, विराट कोहली 113 की पारी खेली। 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 34 ओवर पर 182 रन पर सिमट गई। भारत ने मुकाबले को 227 रनों से जीत लिया है। 

IND v BAN 3rd ODI Updates:

*  34 ओवर में बांग्लादेश की टीम ऑल आउट। भारत ने मुकाबला 227 रनों से जीता। ईशान किशन मैच के हीरो बने। 

* 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन। शार्दुल ने लिया 9वां विकेट। 

* बांग्लादेश के मुख्य आलराउंडर बल्लेबाज शाकिल अल हसन को 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया। शाकिब ने 50 गेंद पर 43 रन की पारी खेली।

* पारी के 19वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंचा। 20वें ओवर में यासिर अली 30 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए।

* भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश कप्तान लिटन दास को किया आउट। लिटन ने 26 गेंद पर 29 रन बनाए। 

* पावरप्ले के बाद बाग्लादेश का स्कोर 41/1। 

* बांग्लादेश की मजबूत शुरुआत। चार ओवर के बाद स्कोर 33 रन। दोनों सलामी बल्लेबाज क्रिज में।   

* पारी के पहले 2 ओवर के बाद बिना विकेट गवाए बांग्लादेश का स्कोर 6 रन।  

* 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास और अनामुल हक। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज फेकेंगे पहला ओवर।

* भारत की पारी:  भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 रन बनाए। बांग्लादेश के सामने 410 रनों का लक्ष्य है। भारत की तरफ से ईशान किशन ने 210, विराट कोहली 113 की पारी खेली।

* निर्धारित 50 ओवर में भारत 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाए। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 410 रनों का विशाल टारगेट।  

* अक्षर पटेल 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर लौटे पवेलियन। 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 398 रन। 

* 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 365 रन।

* पांच विकेट के नुकसान के बाद अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर 42 ओवर में 5 विकेट पर 346 रन। 

* विराट कोहली 91 गेदों में 113 रन बनाकर आउट। 344 रनों के स्कोर पर भारत का 5वां विकेट गिरा। 

* रन मशीन विराट कोहली ने अपने करियर का 72वां इंटरनेशनल शतक जड़ दिया है। विराट ने 85 गेंदों में एक छक्के और 11 चौकों की मदद से सेंचुरी पूरी की। उनका यह 44वां वनडे शतक है। 

* श्रेयस अय्यर के रुप में 320 रन के स्कोर पर भारत का गिरा तीसरा विकेट। अय्यर ने आठ गेंद में तीन रन बनाए। 

* ईशान किशन 131 गेंदों में 210 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं। उनके बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर आए हैं। उधर, विराट कोहली 91 नाबाद खेल रहे हैं।   

* ईशान किशन ने डबल सेंचुरी मारी। 126 गेदों में 200 रन बनाकार क्रीज पर मौजूद। अपनी पारी में उन्होंने अब तक 23 चौके और नौ छक्कों मारे हैं। 

* सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने इस मैच में 85 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए। 

* पावरप्ले में भारत ने एक विकेट पर 45 रन बनाए। विराट और किशन मैदान में मौजूद। 

* शिखर धवन आठ गेंद में तीन रन बनाकर आउट, भारत का 15 रनों पर गिरा पहला विकेट। 

* भारत की तरफ से शिखर धवन और ईशान किशन पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरे। 

* वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस हारकर भारत की पहले बल्लेबाजी है। 

* बांग्लादेश की प्लेइंग 11: अनामुल हक, लिटन दास (कप्‍तान), शाकिब अल हसन, महमूदुल्‍लाह, अफीफ हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्‍ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।

* भारत की प्लेइंग 11: ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।

* भारत बनाम बांग्लादेश तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज अंतिम मुकाबला चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाना है। 

Tags:    

Similar News