Ind vs Eng: टीम इंडिया का 'लॉर्ड्स' रिकॉर्ड बेहद खराब, सबसे ज्यादा बार इंग्लैंड के नाम रहा जीत का आंकड़ा
लॉर्ड्स में भारत और मेजबान टीम के बीच कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि भारत को सिर्फ 2 में जीत का मुंह देखना पड़ा है। बाकी बचे 2 मुकाबले ड्रॉ खेले गए हैं।;
खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (5 Test Series) खेली जा रही है। इसी सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को लॉर्ड्स (Lords) में खेला जाएगा। वहीं बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित रहा। ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेले गए पहले मुकाबले में भारत जीतते-जीतते रह गया और कारण था लगातार हो रही बारिश। आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन बनाने थे। लेकिन बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया।
वहीं भारतीय टीम पहले टेस्ट के मुकाबले लॉर्ड्स टेस्ट में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। इसके साथ ही लॉर्ड्स के इतिहास में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इसके कारण भारतीय टीम की टेंशन बढ़ सकती है। अबतक लॉर्ड्स में भारत और मेजबान टीम के बीच कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि भारत को सिर्फ 2 में जीत मिली। बाकी बचे 2 मुकाबले ड्रॉ खेले गए। भारत का लॉर्ड्स में जीत का प्रतिशत केवल 11 परसेंट से भी कम है, जबकि इंग्लिश टीम का 66 प्रतिशत है।
भारतीय टीम का रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में भारतीय टीम को 2014 और 1986 में जीत नसीब हुई थी । लेकिन उसके बाद से अबतक 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं पिछले पांच मैचों में भारत को सिर्फ एक में जीत मिली और जबकि 3 में हार देखनी मिली। 2007 में खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था। विराट कोहली की कप्तानी में 9-12 अगस्त 2018 में हुए मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार मिली। लेकिन इस बार भारतीय टीम पिछली हार को भुलाकर लॉर्ड्स में नई शुरुआत करेगी और मेजबान टीम को मात देकर सीरीज में 1-0 बढ़त बनाएगी।