India vs england: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चला 'पटेल' का जादू, बने 'मैन ऑफ द मैच'

तीसरे टेस्ट (3rd Test) में इंग्लैंड (England) को 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। और इस मैच के हीरो रहे स्पिनर अक्षर पटेल (Axar patel)। जिन्होंने 11 विकेट झटके। जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) से भी नवाजा गया।;

Update: 2021-02-26 05:52 GMT

खेल। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चल रही सीरीज के तीसरे टेस्ट (3rd Test) में इंग्लैंड (England) को 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। और इस मैच के हीरो रहे स्पिनर अक्षर पटेल (Axar patel)। जिन्होंने 11 विकेट झटके। जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) से भी नवाजा गया। इसी के साथ अक्षर पटेल डे नाइट टेस्ट (Day/Night Test) में 11 विकेट लेने वाले अबतक के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि उन्होंने पहली पारी में कुल 38 रन देकर 6 विकेट झटके। जबकि दूसरी पारी की बात करें तो उसमें उन्होंने केवल 32 रन देकर पांच विकेट लिए हैं।

इससे पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पैट कमिंस (Pat Cummins) के नाम पर था। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ ब्रिस्बेन (Brisbane) में कुल 62 रन देकर 10 विकेट झटके थे। उनके बाद आते थे वेस्टइंडीज (West Indies) के देवेंद्र बिशू (Devendra bishu), जिन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ दुबई (Dubai) में 174 रन देकर 10 विकेट झटके थे।

वहीं बात करें भारत की तो अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में पांच विकेट लेने वाले महज तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ये कारनामा किया है। फिलहाल अक्षर पटेल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले दो टेस्ट मैचों में 3 बार पांच विकेट लेने का करिश्मा दिखाया है। पहले नंबर पर आते हैं नरेंद्र हिरवानी (Narendra Hirwani) जिनके नाम ये कारनामा है।

बता दें कि अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार डेब्यू किया है। अभी तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में वो 18 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। इस मैच में अक्षर पटेल ने 7 विकेट झटके थे। पहली पारी में उन्होंने 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे।

अभी तक के दो टेस्ट में उनका औसत महज 9.44 रहा है। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 25.8 है। वहीं वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अच्छी गेंदबाजी औसत और स्ट्राइक रेट के साथ विकेट (15 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

Tags:    

Similar News