Ind vs Eng: वरुण चक्रवर्ती टी20 सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को टीम स्क्वॉड में किया गया शामिल
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) फिटनेस टेस्ट (Fitness test) में फेल हो गए हैं। उनकी जगह राहुल चाहर (Rahul Chahar) को टीम में शामिल किया गया है।;
शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) से पहले भारत (India) को झटका लगा है। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) फिटनेस टेस्ट (Fitness test) पास करने में नाकाम रहे हैं। जिस कारण वह इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी जगह राहुल चाहर (Rahul Chahar) को टीम में शामिल किया गया है।
दरअसल बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया कि वरुण चक्रवर्ती कंधे (Varun Chakravarthy) कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के समय बाहर हो गए थे। लेकिन अब वह अपनी चोट से उबर गए थे और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पूर्नवास पूरा कर सामान्य रूप से गेंद थ्रो कर रहे थे।
वहीं सूत्र के मुताबिक, हालांकि वरुण कम से कम दो बार यो-यो परीक्षण पास करने में विफल रहे, जिसमें उसे दो किमी दौड़ना था। जिसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने ऐसे खिलाड़ी का चयन क्यों किया जिन्होंने अक्टूबर के बाद अपने राज्य तमिलनाडु के लिए भी कोई मैच नहीं खेला।
सूत्र ने कहा कि, "हम समझ सकते हैं कि मुश्ताक अली (टी20 चैम्पियनशिप) के दौरान वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे। लेकिन फिर वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी एक भी मैच नहीं खेला। आप पांच महीने पहले खेले गए मैचों के आधार पर उसकी मैच फिटनेस कैसे परख सकते हैं। मुझे लगता है कि वरुण चक्रवर्ती चयनकर्ताओं के लिए सबक है।"
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई खिलाड़ी भारतीय टीम के स्थापित मापदंडों पर खरा नहीं उतरता, तो सिर्फ उसकी गेंदबाजी ही चयन का आधार नहीं हो सकती। वहीं, वरुण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को टीम में शामिल किया जाएगा, क्योंकि वह टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा हैं।