Ind Vs Nz 5th T20: मेजबान न्यूजीलैंड चारों खाने चित, अंतिम टी20 में भारत मेजबान को किया चित
Ind Vs Nz 5th T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज पांचवा और अंतिम टी 20 मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम जहां जीतकर इतिहास रचना चाहेगी वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह आत्म सम्मान की लड़ाई होगी।;
Ind Vs Nz 5th T20: भारत ने न्यूजीलैंड को अंतिम टी 20 मुकाबले में 7 रनों से करारी शिकस्त दी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन ही बना सकी।
भारतीय गेंदबाजी एक बार फिर कमाल की रही। भारत की और से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने ही गुप्टिल के रूप में न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिराया था। न्यूजीलैंड की ओर से सेफर्ट और रॉस टेलर को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सका, जिस कारण न्यूजीलैंड को पांचवे मैच में भी हार मिली।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 लाइव स्कोर अपडेट
न्यूजीलैंड पारी- 156/9 ओवर-20
न्यूजीलैंड पारी- 98/3 ओवर-10
न्यूजीलैंड पारी- 55/3 ओवर-8
न्यूजीलैंड पारी- 22/3 ओवर-4
5th T20I. 4.1: S Thakur to R Taylor (5), 4 runs, 27/3 https://t.co/3a7zBdAcuu #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 2, 2020
Out- दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद आए टॉम ब्रूस को संजू सैमसन और के एल राहुल के तालमेल ने पवेलियन भेजा।
Out- जसप्रीत बुमराह ने पहले विकेट के रूप में मार्टिन गुप्टिल को पवेलियन भेजा। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने कॉलिन मुनरो को बोल्ड आउट किया।
भारतीय पारी- 163/3 ओवर-20
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की और सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 60 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। वहीं ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल (45) अपने अर्धशतक से चूक गए। अंत में श्रेयस अय्यर और मनीष पांडेय ने अच्छी साझेदारी कर भारत का स्कोर 163 पर पहुंचाया।
भारतीय पारी- 143/2 ओवर-18
Rohit Sharma leaves the field with some sort of discomfort in his calf. Shivam Dube comes out to bat #NZvIND
— BCCI (@BCCI) February 2, 2020
रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का 21वा अर्धशतक लगाया है। रोहित शर्मा को काफ में तकलीफ के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा है। रोहित शर्मा के रिटायर हर्ट होने के बाद शिवम् दुबे मैदान पर आए हैं।
FIFTY!@ImRo45 brings up his 21st T20I half-century off 36 deliveries.
— BCCI (@BCCI) February 2, 2020
Live - https://t.co/3a7zBdRNm2 #NZvIND pic.twitter.com/N1nRDSvNjo
भारतीय पारी- 106/2 ओवर-14
5th T20I. 11.5: H Bennett to S Iyer (4), 4 runs, 100/2 https://t.co/3a7zBdAcuu #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 2, 2020
KL Rahul departs after a well made 45.#TeamIndia 96/2 after 11.3 overs.
— BCCI (@BCCI) February 2, 2020
Live - https://t.co/3a7zBdRNm2 #NZvIND pic.twitter.com/hqhnI1sYfH
Out- के एल राहुल अपने अर्धशतक से चूंके, 45 रन बनाकर हुए आउट।
भारतीय पारी- 62/1 ओवर-8
भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवे टी 20 मुकाबले में 8 ओवरों के बाद 62 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन के रूप में भारत ने एक विकेट गवाया है। संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में सस्ते में आउट हुए हैं। आज संजू सैमसन मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं क्रीज पर लोकेश राहुल और रोहित शर्मा 42-42 रन बनाकर जमे हुए हैं।
संजू सैमसन को मौका
पहली बार है जब भारतीय विकेट कीपर संजू सैमसन को लगातार दूसरे टी 20 मैच में मौका मिला है। संजू सैमसन पिछले मैच में 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा, के एल राहुल, संजू सैमसन, मनीष पांडेय,श्रेयस अय्यर, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, एन सैनी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम- मार्टिन गुप्टिल, मुनरो, विल्लियम्सन, डी ग्रेंडहोम, रॉस टेलर, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, टिम सेफर्ट, ब्लेयर टिकनर, हामिश बेनेट