IND vs NZ: Ruturaj Gaikwad का हुआ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चयन, सुनील गावस्कर ने कह दी ये बड़ी बात
ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल सीजन शानदार रहा जहां उन्होंने ऑरेंज कैप जीतने के लिए 635 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज ने विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए अपनी बल्लेबाजी से कई दिग्गजों को प्रभावित किया था।;
खेल। इंडियन क्रिकेट टीम 17 नवंबर से शुरू हो रही घरेलू श्रृंखला में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। इंडिया टीम तीन T20 और दो टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने T20 और टेस्ट सीरीज दोनों के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। दोनों ही टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इंडियन टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी मैदान में उतरेंगे। सुनील गावस्कर ने बेहतरीन बल्लेबाज की तारीफ की है।
दरअसल, दोनों टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारतीय टीम में विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह समेत रवींद्र जडेजा को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।
कई नए चेहरों को किया गया शामिल
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। इनमें वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, अवेश खान औक ऋतुराज गायकवाड़ शामिल है। इन सभी का आईपीएल में प्रदर्शन इस साल काफी अच्छा रहा। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाएं थे 635 रन
बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल सीजन बेहद शानदार रहा। जहां उन्होंने ऑरेंज कैप जीतने के लिए 635 रन बनाएं। युवा सलामी बल्लेबाज ने विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अपनी बल्लेबाजी से कई दिग्गजों को प्रभावित किया था।
सुनील गावस्कर ने की तारीफ
सुनील गावस्कर ने ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा, " रुतुराज गायकवाड़ एक बेहद शानदार बल्लेबाज हैं, वह खेल के तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। उनके पास तकनीक हैं और वह किसी भी तरह से निपटने के लिए स्वभाव दिखते है।
घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले गायकवाड़ ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन प्रभाव डालने में असफल रहे। हालांकि, दूसरा मौका उनका इंतजार कर रहा है जब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में 3 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेंगे।