Jay Shah के सामने झुका PCB, जका अशरफ ने भारत बनाम पाक मैच में की मुआवजे की मांग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के मैच में हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है। पीसीबी ने जय शाह को पत्र भी लिखा है। आइए, जानते हैं पूरा मामला...;

Update: 2023-09-07 07:07 GMT

Asia Cup 2023: भारतीय टीम श्रीलंका में एशिया कप खेल रही है। भारत इस दौरान नेपाल के साथ खेले गए मैच में जीत के साथ सुपर-4 में प्रवेश कर चुका है। भारत का एशिया कप में अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितम्बर को होने वाला है। भारत और पाकिस्तान मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मौजूदा एशिया कप 2023 के भारत बनाम पाक मैच के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) सचिव जय शाह से मुआवजा की मांग की है। बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के वजह से रद्द कर दिया गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266/10 रन बनाए थे।

जय शाह के फैसले से नाराज है पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर जय शाह (Jai Shah) पर हमला बोला है। जय शाह पर नाराजगी जाहिर करते हुए पीसीबी ने कहा है कि इन्होंने IND बनाम PAK मैच की जगह का चयन करने के लिए पाक क्रिकेट बोर्ड से सलाह नहीं ली। इस बयान पर पाकिस्तानी मीडिया ने उस रहस्यमय ईमेल का हवाला दिया है, जिसे जय शाह ने भेजा और फिर वापस ले लिया। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात तक यह निश्चित था कि कोलंबो में खराब मौसम के कारण एशिया कप 2023 के सुपर मैच हंबनटोटा में होगा, लेकिन फिर उसे कोलंबो में ही शिफ्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कोलंबो (Colombo) में मौसम की भविष्यवाणी में सुधार हुआ है, लेकिन बारिश का खतरा अभी भी मंडरा रहा है।

इस हफ्ते फिर आमने-सामने होंंगे भारत और पाकिस्तान

भारतीय टीम एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है। इसी के साथ अब 10 सितंबर को एक बार फिर भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। इसमें देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय टीम का टॉप आर्डर कैसा प्रदर्शन करता है। बता दें कि एशिया कप में भारत का पाकिस्तान के साथ पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। यह मैच लगातार बारिश होने के कारण रद्द कर दिया गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान टीम को दिया था। 

Also Read: World Cup 2023: भारतीय टीम से हो सकती है Rahul Dravid की छुट्टी, विश्व कप के बाद खत्म होगा अनुबंध

Tags:    

Similar News