Ind Vs Pak U19 : यशस्वी जायसवाल पिता की चाहत को आज करेंगे पूरा, ये है पिता की चाहत

Ind Vs Pak U19 : आज भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चल रहा है। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम कप्तान प्रियम गर्ग के पिता ने आज के मैच को वर्ल्डकप फाइनल मैच से भी बड़ा बताया।;

Update: 2020-02-04 11:38 GMT

Ind Vs Pak U19 : भारत बनाम पाकिस्तान मैच क्रिकेट में किसी भी मैच से बड़ा होता है। आज भारत का हर शख्स क्रिकेट मैच की अपडेट ले रहा होगा क्योंकि आज भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ खेल रही है। पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

भारत ने गेंदबाजी करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई है। आइए जानते हैं भारतीय अंडर 19 खिलाडियों के परिवार में इस समय क्या चल रहा है, खिलाडियों के परिवार भारत पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच को लेकर क्या सोचते हैं।

यशस्वी जायसवाल बनाए सेंचुरी पिता की चाहत

यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह क्रिकेट को अपनी जिंदगी के लिए चुना वो वाकई में प्रेरणा दायक है। डेरी में काम करने वाला लड़का आज अपनी मेहनत के दम पर भारतीय अंडर 19 टीम का सदस्य हैं। आज भारत में कोई ऐसा नहीं होगा जो यशस्वी जायसवाल को न जानता हो।

आज जब यशस्वी जायसवाल साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खेल रहे हैं तब उनके पिता यहां भारत में बैठे भगवन से एक दुआ मांग रहे हैं। यशस्वी जायसवाल के पिता भूपेंद्र जायसवाल चाहते हैं कि बेटा आज पाकिस्तान अंडर 19 के विरुद्ध शतक लगाए। उनके पिता ने कहा कि मैंने यशस्वी से कह दिया है कि आज तुम्हे पाकिस्तान के खिलाफ जीतना है और शतक लगाना है। 


भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान है प्रियम गर्ग

टीम के कप्तान प्रियम गर्ग के पिता ने कहा कि आज का मैच बिलकुल फाइनल जैसा है। आज बेशक वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मैच हो लेकिन भारत का हर क्रिकेट प्रेमी इसे फाइनल से बड़ा मैच मानता है।

प्रियम गर्ग के पिता ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मुझे खुशी है भारतीय क्रिकेट टीम का अब तक सफर शानदार रहा है। आशा है भारतीय अंडर 19 के सभी खिलाड़ी आज भी उसी ऐटिटूड से खेले जिस तरह वो खेलती है। 



 



Tags:    

Similar News