INDvsSL: क्रिकेट मैच पर NRC का साया, पानी की बोतल ले जाने पर भी रोक
असम के गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 क्रिकेट मैच होगा। नागरिकता संशोधन बिल के चलते पानी की बोतल पर भी रोक लगा दी गई है। दर्शक फोन और पर्स को छोड़कर अन्य चीज स्टेडियम के अंदर नहीं ले जा सकते।;
भारत और श्रीलंका के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज 5 जनवरी से शुरू हो रही है। पहला मैच असम के गुवाहाटी में बने बसापारा स्टेडियम में होगा। नागरिकता संशोधन बिल के कारण हुए बवाल को देखते हुए सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। पहले T20 मैच में आने वाले दर्शकों को मोबाइल फोन और पर्स के अलावा अंदर कुछ नहीं ले जाने दिया जाएगा।
असम क्रिकेट एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि मैच देखने आने वाले लोगों की चैकिंग की जाएगी। मोबाइल और पर्स को छोड़कर अन्य चीजें स्टेडियम के अंदर ले नहीं ले जाने दी जाएंगी। पानी की बोतल भी दर्शक नहीं ले जा सकेंगे।
Assam Cricket Association (ACA) Secretary Devajit Saikia on India-Sri Lanka T20 tomorrow in Guwahati: Except for mobile phones and purses, no other item will be allowed inside the stadium. Food and water will be available inside. (file pic) pic.twitter.com/Xf5d8WDIPY
— ANI (@ANI) January 4, 2020
खाने-पीने की व्यवस्था स्टेडियम के अंदर
असम क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी देवजीत ने कहा मैच देखने आने वालों को मोबाइल पर्स को छोड़कर अन्य चीज स्टेडियम के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। खाने और पानी की व्यवस्था स्टेडियम के अंदर रहेगी। आम तौर पर लोग अपने साथ खाने पीने की वस्तुएं लेकर आते हैं।
एनआरसी का सबसे ज्यादा विरोध
असम में एनआरसी को लेकर सबसे अधिक विरोध हो रहा है। ऐसा मान सकते हैं कि एसोसिएशन को डर है कि असामाजिक तत्व मैच के अंदर भी ऐसा माहौल बना सकते हैं या किसी एक्ट का विरोध मैच के दौरान कर सकते हैं। पिछले साल हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी एक संगठन ने हेलीकॉप्टर पर बैनर का इस्तेमाल कर ऐसी घटना को अंजाम दिया था।