2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स था - श्रीलंका के पूर्व खेलमंत्री ने किया दावा
Cricket World Cup Final 2011 : भारत बनाम श्रीलंका के बीच हुए वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मुकाबले को लेकर श्री लंका के पूर्व खेल मंत्री ने फिक्स होने का आरोप तो लगाया। फॉर्मर खेल मंत्री के विवादित बयान पर श्री लंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने (जो उस समय श्री लंका टीम का हिस्सा भी थे) का जवाब भी आया है।;
वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल (Cricket World Cup Final 2011) आज भी हमारे दिनों में कैद है, जब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 28 साल बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी थी। मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सधी हुई पारी, एमएस धोनी (MS Dhoni) का अंतिम सिक्स और जीत के बाद सभी भारतीय क्रिकेटर्स की आंखों में आंसू आज भी हमारी यादों में हैं।
अब उस वर्ल्ड कप फाइनल के 9 साल बाद श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री Mahindananda Aluthgamage ने उस ऐतिहासिक मैच को लेकर कहा कि वह फिक्स था, और भारत की जीत उस फाइनल में तय थी।
महिला जयवर्धने का जवाब
भारत बनाम श्रीलंका के बीच हुए वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मुकाबले (India Vs Sri Lanka 2011 World Cup Final) को लेकर श्री लंका के पूर्व खेल मंत्री ने फिक्स होने का आरोप तो लगाया लेकिन कुछ ऐसा सबूत नहीं पेश किया जिससे साबित हो सके कि वर्ल्ड कप 2011 किसी तरह से फिक्स था। फॉर्मर खेल मंत्री के विवादित बयान पर श्री लंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने (जो उस समय श्री लंका टीम का हिस्सा भी थे) का जवाब भी आया है।
महेला जयवर्धने ने कहा कि क्या कहीं कोई चुनाव होने वाला है, ऐसा लग रहा है जैसे सर्कस शुरू हो गया है। महेला जयवर्धने ने इसके साथ उनसे पूछा कि इस बात का सबूत और कोई नाम है क्या। महेला जयवर्धने ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मुकाबले में शानदार शतक भी जड़ा था। जयवर्धने ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी।
Is the elections around the corner 🤔Looks like the circus has started 🤡 names and evidence? #SLpolitics #ICC https://t.co/bA4FxdqXhu
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 18, 2020
श्रीलंका के पूर्व स्पोर्ट्स मिनिस्टर Mahindananda Aluthgamage ने कहा कि मै पूरी जिम्मेदारी से इस बात को कह रहा हूं कि वर्ल्ड कप 2011 फाइनल फिक्स था, लेकिन मै अब उसके डिटेल के बारे में खुलासा नहीं करना चाहता।