IND vs WI 1st T20: पहले टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, सैनी ने लिए 3 विकेट
India vs West Indies 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (India vs West Indies 1st T20) अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया। भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया।;
India vs West Indies Live Score (भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर) भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (India vs West Indies 1st T20 Live Score) अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया। भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 24 और विराट कोहली ने 19 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। भारत की ओर से अपना पहला टी20 मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने तीन जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का करने का फैसला किया है।
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे के शुरूआती दो टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत ने कुछ युवाओं को टीम में जगह दी है।
स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और पेसर खलील अहमद, दीपक चाहर की टी20 टीम में वापस हुई है जबकि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और दीपक के भाई राहुल चाहर को अभी भारत के लिए डेब्यू करना बाकी है। वहीँ दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टी20 टीम में किरोन पोलार्ड और सुनील नरेन की वापसी हुई है।
भारतीय टीम (India vs West Indies Live Score)
अंगूठे की चोट से उबरने के बाद शिखर धवन वापस लौट आए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ उनका ओपनिंग करना पक्का है। इसकी ज्यादा संभावना है कि केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं। रोहित और राहुल दोनों ने टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाए हैं। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में और हाल ही में भारत ए के लिए अच्छा खेला हैं, ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है।
ऋषभ पंत को टी20 इंटरनेशनल में औसत सुधारने की जरूरत है। रवींद्र जडेजा को पछाड़कर क्रुणाल पंड्या ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह बना सकते हैं। नवदीप सैनी और राहुल चाहर डेब्यू का मिला मिल सकता है। अन्य तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद के खेलने की संभावना है।
वेस्टइंडीज टीम (India vs West Indies Live Score)
किरोन पोलार्ड और सुनील नरेन की टीम में वापसी हुई है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में दोनों का खेलना लगभग पक्का है। जॉन कैंपबेल को मौका मिल सकता है। सबकी नजरें एविन लुईस पर होगा, जिन्होंने भारत के खिलाफ दो टी20 मैचों में दो शतक लगाए हैं। जिनमें से एक फ्लोरिडा में ही आया था।
शिमरोन हेटमायर में काफी प्रतिभा है, लेकिन उन्होंने टी20I में काफी निराशा किया है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 12.11 की औसत से रन बनाए हैं। ओशेन थॉमस ने अपने टी20 डेब्यू में भारत के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी हालांकि आंद्रे रसेल चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज प्लेइंग 11 (IND vs WI 1st T20 Playing XI)
भारत: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एविन लुईस, जॉन कैंपबेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App