IND vs WI: वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर भारत ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा, कोहली-पंत ने जड़ा अर्धशतक
India vs West Indies 3rd T20: तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) को 7 विकेट से हराकर भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।;
India vs West Indies (भारत बनाम वेस्टइंडीज) भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (India vs West Indies 3rd T20 Live Score) गुयाना के प्रोविएंस स्टेडियम में खेला गया। तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) को 7 विकेट से हराकर भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।
टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर इस मैच को 7 विकेट से जीतकर टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 59 और ऋषभ पंत ने 65 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 58 और रोवमन पॉवेल ने 32 रन बनाए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में कई बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर इस मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं, जबकि उनके चचेरे भाई दीपक चाहर को भी टीम में जगह मिली है।
फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में हराकर भारत ने सीरीज पर पहले ही 2-0 से कब्जा कर लिया है। पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को चार विकेट से जबकि बारिश से बाधित दूसरे टी20 में DLS नियम से हराया था। इस मैच को जीतकर भारत टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगा जबकि वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सम्मानजनक तरीके से टी20 सीरीज को खत्म करना चाहेगी।
भारतीय टीम (IND vs WI 3rd T20 Live Score)
पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया तीसरे और आखिरी टी20 मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी। मनीष पांडे ने अब तक मिले दो अवसरों में बहुत कुछ नहीं किया है और ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में लिया जा सकता है। चोट के बाद वापसी कर रहे शिखर धवन का बल्ला भी दो मैचों में खामोश रहा है। ऐसे में वनडे सीरीज से पहले उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
स्पिनर राहुल चाहर को अपना डेब्यू करने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल स्पिन विभाग में वाशिंगटन सुंदर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल चाहर को टीम में जगह तभी मिल सकती है जब रवींद्र जडेजा या क्रुनाल पांड्या में से कोई एक बाहर बैठेगा हालांकि इसकी संभावना नहीं के बराबर है। दीपक चाहर को खलील अहमद के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज की टीम (IND vs WI 3rd T20 Live Score)
टी20 सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम तीसरे और आखिरी टी20 में कुछ बदलाव करना चाहेगी। इस सीरीज में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है पहले टी20 में टीम 100 रन भी नहीं बना सकी थी। दूसरे टी20 में सुनील नरेन को ओपनिंग भेजा गया था, हालांकि यह प्रयोग भी असफल रहा।
एविन लुईस इस प्रारूप में एक गेम-चेंजर खिलाड़ी है और उससे इसी तरह की एक और पारी की उम्मीद होगी। मध्य क्रम में निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर की से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी हैं। इस सीरीज में अब तक इन बल्लेबाजों ने निराश ही किया है। हालांकि वेस्टइंडीज की गेंदबाजी अब तक अच्छी रही है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज प्लेइंग XI (IND vs WI 3rd T20 Live Score)
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुनाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): सुनील नरेन, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, किमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओसाने थॉमस, फैबियन एलेन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App