IND vs WI 2nd T20: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, रोहित ने जड़ा अर्धशतक

India vs West Indies 2nd T20: रविवार को खेले गए दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को DLS नियम से 22 रन से हराकर भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था।;

Update: 2019-08-04 10:47 GMT

India vs West Indies Live Score (भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर) भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs WI 2nd T20 Live Score) अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया। दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को DLS नियम से 22 रन से हराकर भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। पहले टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए थे, तभी खराब मौसम की वजह से खेल को रोकना पड़ा। जिसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से वेस्टइंडीज को 22 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 67 और विराट कोहली ने 28 रन बनाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

शनिवार को पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पहले मैच में वेस्टइंडीज 20 ओवरों में केवल 95 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टीम इंडिया (IND vs WI 2nd T20 Live Score)

टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है। शनिवार को पहले टी20 में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। अपना अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने इंटरनेशनल करियर की यादगार शुरुआत करते हुए 3 विकेट लिए। हालांकि बल्लेबाजों ने निराश किया था। शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल समेत सभी बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे। हालांकि रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट खेले थे। भारतीय फैन्स बल्लेबाजों से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।


वेस्टइंडीज की टीम (IND vs WI 2nd T20 Live Score)

वेस्टइंडीज की टीम में जेसन मोहम्मद को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना है। मोहम्मद को आंद्रे रसेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। रसेल चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने पानी मांगते नजर आए थे। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में महज 95 रनों पर सिमट गई थी। किरोन पोलार्ड के अलावे वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका। इस मैच में वेस्टइंडीज वापसी करने को बेताब होगी।


भारत बनाम वेस्टइंडीज प्लेइंग 11 (IND vs WI 2nd T20 Live Score)

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुनाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज: एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), किमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉटरेल,ओसोनो थॉमस, खैरी पियरे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News