IND vs AUS: भारत ने रचा इतिहास, तीनों प्रारूपों में नंबर वन बनी भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में हराकर इतिहास रच दिया है। अब भारतीय टीम सभी प्रारूपों में नंबर एक टीम बन गई है। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी बातें...;
IND vs AUS: भारतीय टीम (Indian team) ने शुक्रवार को मोहाली (Mohali) में ऑस्ट्रेलिया को हारते ही कीर्तिमान रच दिया। अब भारतीय टीम क्रिकेट के सभी प्रारूपों में नंबर एक टीम बन गई है। यह उपलब्धि हासिल करने के लिए भारत को पहले मैच में जीतना जरुरी था। भारतीय टीम पाकिस्तान (Pakistan) को शीर्ष स्थान से हटा कर यहां पहुंची। भारतीय टीम इस जीत से पहले टेस्ट और टी20 रैंकिंग में नंबर वन थी। भारतीय टीम सभी प्रारूपों में नंबर वन रैंकिंग प्राप्त करने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले सिर्फ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने अगस्त 2012 में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसी के साथ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 27 साल बाद वनडे मुकाबला जीती है। इससे पहले भारतीय टीम ने नवंबर 1996 में ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में हराई थी।
ICC रैंकिंग में टीम इंडिया के अंक
टी20आई - 118 अंक
टेस्ट - 264 अंक
वनडे- 116 अंक
पाकिस्तान अभी भी शीर्ष की दौड़ में है
यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से शेष दो मैच में हार जाती है तो पाकिस्तान एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंच जाएगा। हालांकि. ऐसा होना बहुत ही मुश्किल है। वहीं ऑस्ट्रेलिया अब विश्व कप में नंबर 1 टीम बनने की दौड़ से बाहर हो गया है। मैच की बात करें तो भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की है।
Also Read: IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को मिला कोच का समर्थन, कोहली और रोहित पर भी बोले राहुल द्रविड़