Ind Vs Aus : भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग
Ind Vs Aus : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा, वहीं 4 दिसम्बर से टी 20 सीरीज का आगाज होगा। आईपीएल 2020 के खिताब को जीतने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं है, हालांकि इसके बाद शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों;
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हैं, जहां प्लेयर्स क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर रहे हैं। गुरुवार को यूएई से ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम ने अब आउटडोर अभ्यास भी शुरू कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में सभी प्लेयर्स ने आज अभ्यास किया, वहीं इससे पहले टीम के खिलाडियों ने जिम में भी काफी समय बिताया। कप्तान विराट कोहली ने आज फील्डिंग का जमकर अभ्यास किया।
इससे पहले विराट कोहली यूएई में आरसीबी टीम के साथ थे। विराट कोहली की बात करें तो वह सीमित ओवरों की सीरीज के बाद सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेलेंगे, और वापस भारत लौट आएंगे। वह जनवरी में पिता बनने वाले हैं, और इसी को लेकर विराट कोहली ने बीसीसीआई से छुट्टियां ली हुई है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा, वहीं 4 दिसम्बर से टी 20 सीरीज का आगाज होगा। आईपीएल 2020 के खिताब को जीतने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं है, हालांकि इसके बाद शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने के लिए रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया बाद में आएंगे।