जानिए IPL 2020 के बाद क्या है भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल

Indian Cricket Team : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच ये सीरीज फरवरी से मार्च 2021 के बीच आयोजित होगी। इसके बाद बीसीसीआई आईपीएल 2021 के आयोजन पर विचार कर रहा है;

Update: 2020-08-22 09:04 GMT

कोरोनावायरस के बाद अब भारत में क्रिकेट की शुरुआत आईपीएल 2020 से होने जा रही है, हालांकि भारत में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2020 इस बार यूएई में आयोजित होने जा रही है। आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है, और 6 दिनों के क्वारंटाइन अवधि के बाद अभ्यास शुरू करेगी।

बीसीसीआई अब भारतीय क्रिकेट टीम के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल की प्लानिंग कर रहा है, और आईपीएल 2021 से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध द्विपक्षीय सीरीज आयोजित करने जा रहा है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2020-21

यूएई में होने जा रहे आईपीएल 2020 का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा, इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। दिसम्बर में शुरू होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम नवंबर के अंत या दिसम्बर के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगी।

Also Read - Ganesh Chaturthi पर क्रिकेट जगत ने ऐसे दी शुभकामनाएं

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट 2021 

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के बाद बीसीसीआई इंग्लैंड के विरुद्ध मेजबानी कर सकता है। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच ये सीरीज फरवरी से मार्च 2021 के बीच आयोजित होगी। इसके बाद बीसीसीआई आईपीएल 2021 के आयोजन पर विचार कर रहा है, जो स्थिति बेहतर होने पर तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित किया जा सकता है। आईपीएल 14 का शेड्यूल अप्रैल से मार्च 2021 के बीच तय है!

Tags:    

Similar News