Ind Vs Nz 2020: न्यूजीलैंड दौरे पर डेढ़ महीने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम, जाने पूरा शेड्यूल

Ind Vs Nz 2020: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए सोमवार को न्यूजीलैंड पहुंची। यहां भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20, 3 एकदिवसीय मैच और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।;

Update: 2020-01-21 09:30 GMT

शुक्रवार से शुरू हो रही भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड में भारत पांच T20 के साथ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। पहला मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड के इडेन पार्क ग्राउंड पर खेला जाएगा।

इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 वर्ल्डकप खेले जाएंगे, उससे पहले यह T20 सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। 24 जनवरी को पहला न्यूजीलैंड दौरे का पहला T20 और 29-4 मार्च को सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

अभी भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए एलान नहीं हुआ है, जबकि t20 टीम में शामिल सभी सदस्य सोमवार को न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के खिलाडियों ने न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हुए धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी यह तय नहीं हुआ है। हालांकि संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ टीम में जगह पाने वाले खिलाडियों में सबसे आगे हैं। अब देखना होगा धवन की जगह टीम में किस खिलाड़ी को मौका मिलता है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में फील्डिंग के दौरान धवन चोटिल हो गए थे, धवन फाइनल मैच में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच

तारीख

लोकेशन

समय

पहला T20

24 जनवरी 2020

इडेन पार्क स्टेडियम, ऑकलैंड

12:30 am शुरू

दूसरा T20

26 जनवरी 2020

 इडेन पार्क स्टेडियम, ऑकलैंड

12:30 am शुरू

तीसरा T20

29 जनवरी 2020

सेडन पार्क स्टेडियम, हैमिल्टन

12:30 am शुरू

चौथा T20

31 जनवरी 2020

स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन

12:30 am शुरू

पांचवा T20

2 फरवरी 2020

बे ओवेल, माउंट मॉन्गनुई

12:30 am शुरू

भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 वनडे मैच का पूरा शेड्यूल

मैच

तारीख

लोकेशन

समय

पहला वनडे

5 फरवरी 2020

सेडन पार्क स्टेडियम, हैमिल्टन

7:30 am शुरू

दूसरा वनडे

8 फरवरी 2020

 इडेन पार्क स्टेडियम, ऑकलैंड

7:30 am शुरू

तीसरा वनडे

11 फरवरी 2020

बे ओवल, माउंट मॉन्गनुई

7:30 am शुरू

भारत बनाम न्यूजीलैंड 2 टेस्ट मैच सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच

तारीख

लोकेशन

समय

पहला टेस्ट

21-25 फरवरी

बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन

4:00 am शुरू

दूसरा टेस्ट

फरवरी 29-4 मार्च 

हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

4:00 am शुरू




Tags:    

Similar News