Mohammed Shami क्यों करना चाहते थे आत्महत्या? खुद किया खुलासा
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने बताया कि इस दौरान मैंने कई बार सुसाइड के बारे में भी सोचा, लेकिन मेरे परिवार का साथ ने मुझे ऐसा करने से रोका। मोहम्मद शमी ने बताया कि इन सब से उबरने में मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है।;
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट (Cricketer Live Instagram Chat) में खुलासा किया, कि उनकी जिंदगी के खराब दौर में वह इस तरह टूट गए थे कि उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का भी सोचा था। जी हां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के महान गेंदबाज शमी सुसाइड (Suicide) करना चाहते थे, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया।
मोहम्मद शमी ने सुसाइड करने को लेकर एक बार नहीं बल्कि तीन बार सोचा था, इस पर उन्होंने अपने परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से मै उस बुरे दौर से उबर पाने में सफल रहा।
वर्ल्ड कप के बाद समय काफी तनावपूर्ण- शमी
मोहम्मद शमी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में चोटिल (Mohammed Shami Injured) हो गए थे, इसके बाद मोहम्मद शमी को करीब डेढ़ साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। मोहम्मद शमी ने बताया कि ये समय मेरे लिए बहुत ही बुरा समय था, और इस दौरान परिवार के एक सदस्य को मेरे साथ होना अनिवार्य होता था क्योंकि मै तनाव में था।
मोहम्मद शमी के क्रिकेट वापसी करने के बाद भी मुश्किल दौर जारी रहा, उनकी पत्नी ने शमी (Mohammed Shami Wife) पर घरेलु हिंसा (Domestic Violence) का केस दर्ज किया था। इस पारिवारिक झगड़े में भी मोहम्मद शमी को मानसिक (Mentally Depressed) परेशानी से जूझना पड़ा था।
परिवार के कारण इन सब से उभरा- शमी
मोहम्मद शमी ने बताया कि इस दौरान मैंने कई बार सुसाइड के बारे में भी सोचा, लेकिन मेरे परिवार का साथ ने मुझे ऐसा करने से रोका। मोहम्मद शमी ने बताया कि इन सब से उबरने में मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है।