भारतीय तेज गेंदबाज Mohit Sharma बने पिता, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

भारतीय टीम (Indian team) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा पिता बने हैं। उनकी पत्नी श्वेता शर्मा ने बेटे को जन्म दिया। मोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस खुशखबरी की जानकारी अपने फैंस को दी है।;

Update: 2021-12-30 10:47 GMT

खेल। भारतीय टीम (Indian team) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) पिता बने हैं। उनकी पत्नी श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) ने बेटे को जन्म दिया। मोहित ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट करते हुए इस खुशखबरी की जानकारी अपने फैंस को दी है। उनकी और से किए गए इस पोस्ट पर फैंस शुभकामनाएं और तरह-तरह के कमेंट्स जमकर कर रहे हैं।

काफी समय से बाहर हैं मोहित

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) लंबे समय से भारतीय टीम (Indian team) से काफी बाहर हैं। उन्होंने साल 2015 के बाद भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला। हालांकि, वह घरेलू मुकाबलों में खेलते रहते हैं और मौजूदा समय में मोहित अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं।

अगस्त 2013 में खेला था पहला मैच

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अपना पहला मुकाबला अगस्त 2013 में खेला था। उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू वनडे सीरीज के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। वहीं, मोहित शर्मा ने आखिरी वनडे मुकाबला अक्टूबर साल 2015 में खेला था।  

मोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर

मोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। उन्होंने वनडे मुकाबलों की 25 पारियों में 31 विकेट चटकाए हैं। जबकि  8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं। मोहित ने फर्स्ट क्लास मुकाबलों की 76 पारियों में अच्छे औसत के साथ 127 विकेट लिए हैं। अगर आईपीएल की बात करें तो वह चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसे टीमों के खिलाफ खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा क्रिकेट टीम और इंडिया ब्लू समेत नॉर्थ जोन के लिए भी कई मुकाबले खेले हैं।  

Tags:    

Similar News