Rohit Sharma ने कहा 2020 में कुछ अच्छी खबर तो सुनी, टीम की जीत पर दी बधाई

Rohit Sharma : रोहित शर्मा हाल ही में रियल मैड्रिड क्लब भी गए थे, जहां रियल मैड्रिड टीम ने रोहित शर्मा को आधिकारिक जर्सी उपहार में दी गई थी। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ला लीगा के भारतीय एम्बेसडर हैं। रोहित शर्मा ने रियल मैड्रिड की वही टीशर्ट पहने हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की, जो उन्हें टीम ने भेंट दी थी।;

Update: 2020-07-17 07:55 GMT

Rohit Sharma : रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब (real madrid fc) ने ला लीगा का खिताब (la liga trophy) जीतकर इतिहास रचा है, टीम 34वीं बार ला लीगा चैंपियन बनी है। दुनिया भर के फुटबॉल फैंस टीम को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं, इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के धाकड़ बल्लेबाजी रोहित शर्मा (rohit sharma) ने भी रियल मैड्रिड को जीत की बधाई दी है। रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की, फोटो में रोहित शर्मा ने रियल मैड्रिड की टीशर्ट (real madrid fc t shirt) भी पहनी हुई है।

रोहित शर्मा हाल ही में रियल मैड्रिड क्लब भी गए थे, जहां रियल मैड्रिड टीम ने रोहित शर्मा को आधिकारिक जर्सी उपहार में दी गई थी। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ला लीगा के भारतीय एम्बेसडर हैं। रोहित शर्मा ने रियल मैड्रिड की वही टीशर्ट पहने हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की, जो उन्हें टीम ने भेंट दी थी।

2020 में कुछ तो अच्छी खबर आई - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने रियल मैड्रिड को जीत की बधाई देते हुए लिखा - रियल मैड्रिड ने एक और खिताब अपने नाम किया, वाकई इस मुश्किल दौर में रियल मैड्रिड टीम एक साथ यूनिटी में आई, आपको बधाई। फाइनली इस साल (2020 year) कुछ तो अच्छी खबर आई। 

 

Tags:    

Similar News