Coronavirus के कारण घर में कैद भारतीय क्रिकेटर, इस तरह गुजार रहे समय
Coronavirus : अजिंक्य रहाणे ने भी एक पोस्ट शेयर किया, इसमें अजिंक्य रहाणे एक किताब पढ़ रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने इस पोस्ट पर कैप्शन दिया - स्टे पॉजिटिव एंड रीड। कोरोना वायरस के कारण सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि अन्य बोर्ड स्टाफ के सदस्य भी घर पर ही रह कर काम कर रहे हैं।;
Coronavirus : कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है, चीन के बाद अब कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। भारत में भी कोरोना वायरस के अब तक 160 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी घर में रहने की सलाह दी गई है।
भारतीय क्रिकेटर अपने घर में रह रहे हैं लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि उनकी लाइफ अब बोरिंग हो गई, बल्कि भारतीय क्रिकेटर इस समय अपने घर वालों के साथ समय बिता रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने आज सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, इस वीडियो में शिखर धवन एक एप के सहारे खुद को बच्चा बनाया हुआ है। उनके कंधे पर उनका बेटा जोरावर बैठा हुआ है। शिखर धवन इस वीडियो में बच्चे बनकर मम्मी-मम्मी कह रहे हैं, वहीं उनका बेटा उन्ही को कॉपी करते हुए खूब हंस रहा है।
हार्दिक पांड्या गर्लफ्रेंड (Hardik Pandya And Girlfriend Natasha)
हार्दिक पांड्या की भाभी और क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में क्रुणाल पांड्या संग हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा भी है। एक वीडियो बनाते हुए सभी खूब एन्जॉय कर रहे हैं। इस पर कैप्शन था- स्टे होम, स्टे पॉजिटिव।
आपको बता दें कि इसी वर्ष की पहली तारीख को हार्दिक पांड्या ने एक्टर नताशा के साथ सगाई की थी। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेलते हैं। आईपीएल 2020 भी कोरोना वायरस के चलते स्थगित हो चुका है।
अजिंक्य रहाणे ने भी एक पोस्ट शेयर किया, इसमें अजिंक्य रहाणे एक किताब पढ़ रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने इस पोस्ट पर कैप्शन दिया - स्टे पॉजिटिव एंड रीड। कोरोना वायरस के कारण सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि अन्य बोर्ड स्टाफ के सदस्य भी घर पर ही रह कर काम कर रहे हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इसको लेकर पोस्ट किया था और लिखा था कि बहुत समय बाद खाली समय मिला है।