Jasprit Bumrah ने कहा गले लगना और हाई फाइव की कमी नहीं खलेगी, लेकिन इसका चाहिए विकल्प

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने शॉन पॉलक और बिशप के साथ लाइव बातचीत में कहा कि मै उन क्रिकेटर में नहीं हूं, जो मैदान पर ज्यादा गले लगना या हाई फाइव करता हूं तो मुझे इसके रोक किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन गेंदबाजों के लिए लार के प्रयोग पर बैन से जरूर प्रभाव पड़ेगा।;

Update: 2020-06-01 11:07 GMT

कोरोनावायरस के चलते क्रिकेट (Cricket Due To Coronavirus) काफी समय से बंद हैं, लेकिन अब क्रिकेट कुछ नए नियमों के साथ एक बार फिर पटरी पर लौटने को है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) और श्रीलंका ने अपने क्रिकेटर्स को अभ्यास के लिए मैदान पर जाने की परमिशन दे दी है, वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जुलाई में टेस्ट सीरीज (England West Indies Test Series 2020) के लिए लगभग तैयार हैं।

कोरोना के बाद आने वाले सबसे बड़े बदलावों में शामिल है कि अब तेज गेंदबाज गेंद पर लार या पसीने का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, इसको लेकर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी राय रखी है। जसप्रीत बुमराह ने कहा कि अगर गेंदबाज लार का इस्तिमाल नहीं करेंगे तो क्रिकेट पूरा बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाएगा।

जसप्रीत बुमराह चाहते हैं विकल्प

जसप्रीत बुमराह ने शॉन पॉलक और बिशप के साथ लाइव बातचीत में कहा कि मै उन क्रिकेटर में नहीं हूं, जो मैदान पर ज्यादा गले लगना या हाई फाइव करता हूं तो मुझे इसके रोक किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन गेंदबाजों के लिए लार के प्रयोग पर बैन से जरूर प्रभाव पड़ेगा।

Also Read - Hardik Pandya And Natasa को कोहली से लेकर कोच ने यूं दी बधाई, नताशा के Ex Boyfriend का आया रिएक्शन

जसप्रीत बुमराह बोले कि मुझे नहीं पता कि क्या कैसे बदला जाएगा लेकिन गेंदबाजों के लिए लार के इस्तिमाल के विकल्प को लाना बहुत जरुरी होगा। बुमराह ने कहा कि अगर गेंदबाज लार का प्रयोग नहीं करेगा तो उसके लिए गेंदबाजी बहुत मुश्किल हो जाएगा, और गेम बल्लेबाजों के पक्ष में चला जाएगा। 

गेंदबाजी किए समय हो गया - जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि गेंद को स्विंग मिले इसके लिए गेंदबाजों के लिए लार के विकल्प की जरुरत हैं, हम सिर्फ गेंद फेंकने के लिए तो गेंद नहीं डालेंगे। जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हैरानी होती है जब बल्लेबाज गेंद स्विंग होने को लेकर कहते हैं, क्योंकि हम सिर्फ सीधे गेंद करने के लिए नहीं है।

जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान कहा कि वह रोजाना कसरत करते जरूर हैं, लेकिन गेंदबाजी किए हुए काफी टाइम हो गया। बुमराह बोले कि नहीं जानता कि क्रिकेट खेलने उतरूंगा तो बॉडी किस तरह का रेस्पॉन्स करेगी क्योंकि बहुत टाइम से गेंदबाजी नहीं की। 

Tags:    

Similar News