IPL: मैक्कुलम जितने रन भी नहीं बना पाई थी बैंगलोर की पूरी टीम- कोहली द्रविड़ हुए थे फ्लॉप
IPL First Match: आईपीएल क्रिकेट में एक नया एक्सपरिमेंट था, जिसको लेकर सभी को अंदेशा भी था कि बेशक यह 20 ओवर का खेल है लेकिन इसमें रनों की खूब बरसात होगी। हुआ भी ऐसा ही आईपीएल के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 222 रन बना डाले।;
IPL 2008: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की वजह से भारत में क्रिकेट को एक नया मुकाम मिला। आईपीएल की वजह से भारत का अंतराष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बेहतर हुआ, जिसे भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी मानते हैं। आईपीएल का पहला सीजन वर्ष 2008 में शुरू हुआ (IPL First Match Highlight), और इस सीजन का पहला मैच 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB VS KKR 2008) के बीच खेला गया।
आईपीएल क्रिकेट में एक नया एक्सपरिमेंट था, जिसको लेकर सभी को अंदेशा भी था कि बेशक यह 20 ओवर का खेल है लेकिन इसमें रनों की खूब बरसात होगी। हुआ भी ऐसा ही आईपीएल के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 222 रन बना डाले।
ब्रेंडन मैकुलम ने बनाए 158 (Brendon Mccullum)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल के पहले मैच में ही शतक जड़ दिया। मैकुलम ने 158 रनों की पारी खेली, जो आज तक की सबसे बड़ी पारी में दूसरे नंबर पर है। ब्रेंडन से ऊपर सिर्फ क्रिस गेल है, जिन्होंने 175 रनों की पारी खेली थी। बेशक कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस मैच में 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन दूसरी बल्लेबाजी करती हुई कोहली, द्रविड़ जैसे सितारों से सजी आरसीबी की पूरी टीम 100 रन भी नहीं बना सकी।
आरसीबी 82 पर आल आउट
पहले मैच में आरसीबी 223 रनों का पीछा करते हुआ 82 रनों पर आल आउट हो गई थी। कप्तान द्रविड़ 2, विराट कोहली 1, जैक कैलिस 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। आरसीबी की फ्लॉप बल्लेबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टीम में गेंदबाज प्रवीण कुमार ने 18 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी, और प्रवीण को छोड़कर कोई खिलाड़ी 10 रनों से ऊपर नहीं बना पाया था।
आईपीएल इतिहास में हुआ पहली बार
आईपीएल के 12 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन पहली बार हुआ है जब इसे स्थगित करना पड़ा है। जैसा आप जानते हो कि आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था, जो कोरोनावायरस की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो चुका है।