U19 Cricket Worldcup: भारतीय टीम ने बनाया खास रिकॉर्ड, 5 ओवर से पहले हासिल किया लक्ष्य

U19 Cricket Worldcup: अंडर 19 भारतीय टीम के गेंदबाज रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जापान को मात्र 41 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने जापान द्वारा मिले 42 रन के लक्ष्य को 5 ओवर से पहले हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली।;

Update: 2020-01-21 11:34 GMT

U19 Cricket Worldcup: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने u19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2020 में आज खेले गए दूसरे मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत बल्लेबाजी करते हुए प्रतिद्वंदी टीम से मिले लक्ष्य को मात्र 4.5 ओवर में पूरा कर 10 विकटों से बड़ी जीत दर्ज की। आज भारत U19 बनाम जापान U19 टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जापान क्रिकेट टीम पहले बालेबाजी करते हुए मात्र 41 रन पर ढेर हो गई। 41 रन क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे छोटा स्कोर बन गया है।

रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी की गेंदबाजी से जापान पस्त 

भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही जापान टीम को ध्वस्त कर दिया था। भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने जापान की विकेट्स गिराने का सिलसिला शुरू किया, इसके बाद तो मानों जापान टीम के खिलाड़ी बस आउट होने के लिए क्रीज पर आए। एक समय ऐसा था जब 19 रन पर 7 विकेट गिर गए थे और लग रहा था कि आज U19 क्रिकेट वर्ल्डकप इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बनने जा रहा है लेकिन किसी तरह जापान टीम 41 रन पर पहुंच गई। रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक 4 विकेट और कार्तिक त्यागी ने 3 विकेट हासिल किए। 

क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर (U19 Cricket Worldcup Lowest Score)

जापान के 41 रनों की पारी वर्ल्डकप इतिहास की तीसरी सबसे छोटी पारी है। इससे पहले 2004 में ऑकलैंडU19 टीम 22 रनों पर आल आउट हुई थी जो अभी तक का सबसे छोटा स्कोर है। ऑकलैंडU19 को 22 रनों पर ढेर करने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने किया था और इस लक्ष्य को मात्र 3.5 ओवर में हासिल किया था। 



Tags:    

Similar News