India Vs Australia Women : इन चार बड़े कारण से हारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
India Vs Australia Women : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार के कई कारण रहे, फिर चाहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी और या गेंदबाजी सभी क्षेत्रों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से पीछे ही रही, जो भारतीय टीम की हार की वजह भी बनी। आइए जानते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार के चार बड़े कारण।;
India Vs Australia Women : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास में पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्वकप फाइनल में पहुंची लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम के सामने भारतीय क्रिकेट टीम सभी क्षेत्र में विफल साबित हुई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई मात्र 99 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप फाइनल में 85 रनों से शानदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम का ये पांचवा T20 वर्ल्डकप खिताब है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार के कई कारण रहे, फिर चाहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी और या गेंदबाजी सभी क्षेत्रों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से पीछे ही रही, जो भारतीय टीम की हार की वजह भी बनी। आइए जानते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार के चार बड़े कारण।
1. एलिसा हेली और बेथ मूनी की शतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन शुरुआत से ही सकारात्मक रहा, ऑस्ट्रेलिया वीमेन टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी (एलिसा हेली और बेथ मूनी) ने शतकीय पारी खेली।
जब तक दोनों क्रीज पर जमी हुई थी तब लग रहा था कि आज ऑस्ट्रेलिया 200 से अधिक रन बना लेगी, हालांकि दोनों बल्लेबाजों की पारी से ही ऑस्ट्रेलिया 185 रनों का विशाल स्कोर दे पाया। एलिसा हेली और बेथ मूनी की जोड़ी 115 रन पर भारतीय गेंदबाज राधा यादव ने तोड़ी।
2. भारतीय गेंदबाज हुए फ्लॉप
भारतीय क्रिकेट टीम की हार के कारणों में शामिल है भारतीय क्रिकेट टीम की लचर गेंदबाजी, इसलिए ही ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट इतना विशाल स्कोर खड़ा कर पाई। गेंदबाज शिखा पांडेय भारतीय टीम में सबसे महंगी साबित हुई, शिखा पांडेय ने 4 ओवरों में 13 की औसत से 52 रन लुटाए।
दीप्ति शर्मा ने अंत में अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया की रन रेट को रोका लेकिन शुरुआत में दीप्ति शर्मा भी महंगी साबित हुई। पूनम यादव ने सधी हुई गेंदबाजी की लेकिन विकेट हासिल करने में वो भी असफल रही।
3. सलामी बल्लेबाज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने बेशक 185 रनों का विशाल लक्ष्य था लेकिन अगर भारतीय क्रिकेट टीम अच्छी बल्लेबाजी करती तो इस लक्ष्य को पाया जा सकता था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफल बल्लेबाजी शेफाली वर्मा के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा, शायद पहली विकेट के बाद ही भारतीय टीम का मनोबल गिर गया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शेफाली वर्मा से बहुत उम्मीदें थी। वहीं शेफाली की जोड़ीदार स्मृति मंधाना भी बड़ी पारी नहीं खेल सकी और मात्र 11 रन बनाकर कैच आउट हो गई।
4. भारतीय बल्लेबाजी मध्यक्रम
भारतीय क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी विफल होने के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, मानों भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास ओपनिंग जोड़ी के आलावा अन्य कोई रणनीति ही न हो। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला पूरे वर्ल्डकप में खामोश रहा और वर्ल्डकप फाइनल में भी। भारतीय महिला टीम मात्र 99 रन पर ढेर हो गई।