इन महिला क्रिकेटर्स पर होगी खास नजर, T20 वर्ल्डकप में मचाएंगी धमाल
इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान वहीं स्मृति मंधाना टीम की उप कप्तान है।;
आज T20 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए भारतीय वीमेन क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में 15 खिलाडियों की सूची जारी की है जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप में खेलेगी। हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उप कप्तान चुनी गई हैं।
21 फरवरी से शुरू हो रहे वीमेन टी 20 वर्ल्डकप में 10 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला महिला दिवस यानी 8 मार्च को खेला जाएगा, जिसमे कई फिल्मी सितारें भी शिरकत करेंगे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्डकप की प्रबल दावेदार हैं और ये खिलाड़ी वर्ल्डकप में खूब धमाल मचती दिखेंगी।
हरमनप्रीत कौर
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस वर्ल्डकप में खूब धमाल मचती दिखेंगी। हरमनप्रीत कौर के नाम टी20 में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी हैं। हरमनप्रीत को t20 का लम्बा अनुभव हैं, कौर ने 104 टी20 मैच खेले हैं। हरमनप्रीत ने 96 इनिंग खेलते हुए 2038 रन बनाए हैं।
स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना भारतीय ओपनर बल्लेबाज हैं। स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्डकप में खूब रन बनाए थे। स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्डकप में लीडिंग रन स्कोरर भी बन जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। स्मृति मंधाना ने 64 इनिंग में 1451 रन बनाए हैं, हालांकि स्मृति अभी तक शतक नहीं लगा सकी है, लेकिन मंधाना t20 में अभी तक 10 अर्धशतक लगा चुकी है।
📢Squad Announcement📢@ImHarmanpreet will lead India's charge at @T20WorldCup #T20WorldCup #TeamIndia pic.twitter.com/QkpyypyJKc
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2020
दीप्ती शर्मा
आगरा में जन्मी दीप्ती शर्मा जितना गेंदबाजी में कमाल करती है उतना ही बल्ले से भी धमाल मचा सकती है। दीप्ती शर्मा बैटिंग में खूब पसीना बहा रही है। दीप्ती शर्मा ने 38 t20 मैच खेले हैं। गेंदबाजी की बात करे तो 42 विकेट लिए हैं। दीप्ती शर्मा स्पिन गेंदबाजी करती है और किसी भी परिस्थिति में विकेट चटकाने का माद्दा रखती है।
शैफाली वर्मा
आज ही शेफाली वर्मा को उनके शानदार क्रिकेट आगाज के लिए मुंबई में सम्मानित किया जाएगा। शेफाली वर्मा कम उम्र में नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर सुर्ख़ियों में आयी थी। शेफाली वर्मा को इंटरनेशनल मैचों का अनुभव ज्यादा नहीं है लेकिन वो किसी भी अनुभवी गेंदबाज की गेंद पर रन बना सकती है। शेफाली वर्मा मिताली राज के t20 से सन्यास लेने के बाद उनकी जगह टीम में आई थी। शेफाली वर्मा पर सभी की नजरें टिकी रहेगी कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।