क्रिकेटर हरलीन देओल आज मना रही है 22वां जन्मदिन, चंडीगढ़ की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं हरलीन
Harleen Deol : हरलीन देओल लॉकडाउन में घर पर ही कसरत करती हैं, और उनके घर पर जिम का सामन भी मौजूद है। हरलीन कौर देओल भारतीय टीम में युवा क्रिकटर हैं, और उनके पास भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के कई मौके हैं।;
भारतीय महिला क्रिकेटर (Indian Women Cricketer) हरलीन देओल (Harleen Deol) आज 22 साल की हो गई हैं। हरलीन देओल ने पिछले साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम डेब्यू किया था। हरलीन देओल घरेलु क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम (Himachal Pradesh Women Cricket Team) से खेलती हैं, वहीं चंडीगढ़ से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।
उनसे पहले तानिया भाटिया (Taniya Bhatia Cricketer) भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली चंडीगढ़ की पहली खिलाड़ी है। हरलीन देओल स्टाइलिश महिला क्रिकेटर भी हैं, और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हरलीन कौर देओल फिलहाल लॉकडाउन के चलते घर पर ही हैं, लेकिन इस दौरान वह अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिए हुए हैं।
हरलीन देओल लॉकडाउन में घर पर ही कसरत करती हैं, और उनके घर पर जिम का सामन भी मौजूद है। हरलीन कौर देओल भारतीय टीम में युवा क्रिकटर हैं, और उनके पास भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के कई मौके हैं।
Also Read - ICC का ये फैसला Women World Cup को दे सकता है झटका, स्थगित हो सकता है 2021 वर्ल्ड कप
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1 एकदिवसीय मुकाबला और 6 टी20 मैच खेले हैं। हरलीन कौर ने 6 टी20 मुकाबले में 23 रन बनाए हैं, और उनका सर्वाधिक स्कोर 14 है। हरलीन कौर देओल ने 6 टी20 में 4 विकेट भी हांसिल किए हैं।