Poonam Yadav भारतीय नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को करतीं थी पसंद!
Poonam yadav : पूनम यादव ने चॉकलेट और आइसक्रीम में सबसे पसंदीदा आइसक्रीम को बताया। इसी कड़ी में पूनम यादव से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कौन सी महिला क्रिकेटर वनडे में डबल सेंचुरी लगा सकती है।;
Poonam yadav : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाज पूनम यादव ने आज ट्विटर के माध्यम से अपने फँस के सवालों के जवाब दिए। क्रिकेटर पूनम यादव से यूजर्स ने बहुत से सवाल पूछे, जिन पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए। सवाल जवाब के इस माध्यम से एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा फूडी कौन है, इस पर पूनम ने अरुंधति रेड्डी का नाम लिया।
वहीं पूनम यादव ने चॉकलेट और आइसक्रीम में सबसे पसंदीदा आइसक्रीम को बताया। इसी कड़ी में पूनम यादव से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कौन सी महिला क्रिकेटर वनडे में डबल सेंचुरी लगा सकती है।
पूनम यादव ट्विटर (Poonam Yadav Twitter)
क्रिकेटर पूनम यादव के अनुसार महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मंधाना है जो डबल सेंचुरी लगा सकती है। एक यूजर्स ने उनसे कोरोनावायरस पर अपनी राय रखने को कहा तो जवाब में उन्होंने WHO द्वारा जारी गाइडलाइन्स भेज दी। वहीं उन्होंने बताया कि अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिले तो वो चेन्नई सुपर किंग्स को चुनेगी।
पता नहीं 🤷♀️ #AskPY https://t.co/RnxdOoEeGk
— Poonam Yadav (@poonam_yadav24) March 22, 2020
अपने फेवरेट स्टेडियम को बताते हुए पूनम यादव ने कोलकाता के ईडन गार्डन को चुना। इसके आलावा भी गेंदबाज पूनम यादव ने कई सारे सवालों के जवाब दिए। पूनम यादव ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप 2020 में कमाल की गेंदबाजी की थी, हालांकि वर्ल्डकप फाइनल में वो अधिक प्रभावित नहीं कर पाई थी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान पूनम यादव का प्रदर्शन शानदार रहा था।
पूनम यादव से एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि जब आप खेलना शुरू कर रही थी, तब आपको कौन सा स्पिन गेंदबाज पसंद था, इस पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वार्न का नाम लिया।
The legendary @ShaneWarne! 🙇♀️#AskPY https://t.co/0LgRTGFMY8
— Poonam Yadav (@poonam_yadav24) March 22, 2020