Coronavirus : महिला क्रिकेटर इस तरह कर रही हैं Work From Home

Coronavirus : बीसीसीआई ने भी सभी क्रिकेट खिलाडियों की ट्रेनिंग और होने वाले मैच को स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस के कारण देश में और भी कई स्पोर्ट्स लीग रोक दी गई है।;

Update: 2020-03-21 11:24 GMT

Coronavirus : कोरोना वायरस की वजह से इस समय सभी खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन में हैं, और घर पर ही रुके हुए हैं। भारत सरकार देश के सभी लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि संभव हो तो घर से ही काम करें, और बेवजह बाहर न जाएं। भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति (Veda Krishnamurthy) भी घर से ही काम कर रही है, दरअसल वेदा कृष्णमूर्ति ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर कुकिंग करते हुए फोटो शेयर की, और कैप्शन दिया वर्क फ्रॉम होम। 

वेदा कृष्णमूर्ति ने मेथी पुलाव बनाए, इस डिश की तस्वीर भी महिला क्रिकेटर ने साइट पर शेयर की। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्डकप खेलकर लौटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी सदस्य अपने अपने घरों पर है, और अधिक मेलजोल नहीं कर रही।

बीसीसीआई ने भी सभी क्रिकेट खिलाडियों की ट्रेनिंग और होने वाले मैच को स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस के कारण देश में और भी कई स्पोर्ट्स लीग रोक दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कुछ हफ्तों तक जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। 

भारतीय वीमेन क्रिकेट टीम और पुरुष क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखे हुए हैं। कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, हरभजन सिंह लगातार अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हैं, और लोगों से अपील भी करते हैं कि घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें। 

Tags:    

Similar News