Coronavirus: भारतीय महिलाएं क्रिकेटर इस खेल को खेलकर कर रही है टाइमपास!

Coronavirus: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सबसे अधिक सोने के मामले में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना सबसे आगे हैं। स्मृति मंधाना करीब 10 घंटे की नींद लेती है, ताकि वो दिन भर तरो ताजा महसूस कर सके।;

Update: 2020-04-13 10:04 GMT

Coronavirus: देश में इस समय कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है। आम नागरिकों के साथ बड़े बड़े नेता, सेलब्रिटी और स्पोर्ट्स जगत के स्टार घरों पर ही सारा समय बिता रहे हैं। क्रिकेटर्स इस लॉकडाउन के दौरान वीडियो चैट (Cricketers Video Chat) के जरिए आपस में जुड़ रहे हैं, तो कई सोशल मीडिया (Cricketers On Social Media) पर अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं। खबरों के अनुसार भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई भारतीय महिलाएं क्रिकेटर (Indian Women Cricketers) ऑनलाइन लूडो गेम (Online Ludo Game) खेल रही है। हालांकि इसके साथ ही महिलाएं क्रिकेटर अपनी क्रिकेट स्किल को बरकरार रखने के लिए घर पर प्रैक्टिस भी कर रही है।

खबरों के अनुसार भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय ऑनलाइन सेशन के जरिए अपनी ट्रेनिंग (Women Cricketers Training) भी कर रही है, इसके तहत क्रिकेटर्स घर पर जिम, कसरत, एक्सरसाइज आदि कर रही है और अपनी डेली रिपोर्ट भी भेज रही है। यह इसलिए भी जरुरी है ताकि क्रिकेट से इतने लम्बे समय तक दूरी बनाने के कारण उनकी स्किल में कोई कमी न आए। 


10 घंटे की लेती है नींद

खबरों की माने तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सबसे अधिक सोने के मामले में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना सबसे आगे हैं। स्मृति मंधाना करीब 10 घंटे की नींद लेती है, ताकि वो दिन भर तरो ताजा महसूस कर सके। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेटर्स भी अपने अपने माध्यम से लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना बीमारी को हलके में नहीं लें, और सरकार के निर्देशों का पालन सख्ती से करे। 

भारत में बढ़ेगा लॉकडाउन (Lockdown Would Extend In India)

हालांकि 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है, लेकिन कोरोनावायरस जिस तरह भारत में सक्रीय है उसे देखकर संभव है कि प्रधानमंत्री कल अपने संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर एलान कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले ही महाराष्ट्र, ओड़िसा, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

कोरोनावायरस को मात देने में लॉकडाउन बहुत महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि देश में कोरोनावायरस से एक्टिव संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 7987 पहुंच गया है, जबकि कोरोना के कारण भारत में अब तक 308 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोनावायरस को हराकर 856 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे हैं।

Tags:    

Similar News