Coronavirus : देखिए लॉकडाउन में कैसे समय बिता रही है भारतीय महिला क्रिकेटर्स

Coronavirus : इस बीच कप्तान हरमनप्रीत कौर घर में ही एक्सरसाइज कर लेती है। वहीं टीम में उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपने घर रूककर इन दिनों वार्डरॉब सेट कर रही है। स्मृति मंधाना का वार्डरोब बहुत बड़ा है, इसको लेकर स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया।;

Update: 2020-04-04 10:31 GMT

Coronavirus : कोरोना वायरस के कहर के बीच संपूर्ण भारत में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, और आमजन के साथ सभी क्रिकेटर्स भी अपने अपने घरों में रह कर समय बिता रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि छुट्टियों के दौरान क्रिकेटर्स एक दूसरे के घरों पर विजिट करते हैं और खूब एन्जॉय करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण क्रिकेटर्स ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। चलिए देखते हैं कि लॉकडाउन के बीच भारतीय महिला क्रिकेटर्स (Indian Women Cricketers) किस तरह अपने घरों में समय बिता रही है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) लॉकडाउन के बीच घर में रुक कर कुकिंग कर अपना समय बिता रही है। इस बीच कप्तान हरमनप्रीत कौर घर में ही एक्सरसाइज कर लेती है। वहीं टीम में उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपने घर रूककर इन दिनों वार्डरॉब सेट कर रही है। स्मृति मंधाना का वार्डरोब बहुत बड़ा है, इसको लेकर स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया। 

क्रिकेटर्स बेशक इस समय अपनी टीम के साथ जुड़कर ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हों, लेकिन सभी खिलाड़ी घर पर ही जिम, एक्सरसाइज करके खुद को फिट रखे हुए हैं। एक्सरसाइज करती वेदा कृष्णामूर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमे वो अपने घर पर ही कसरत कर रही हैं। भारतीय टीम में बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज इस लॉकडाउन के समय घर पर परिवार संग खूब एन्जॉय कर रही है। जेमिमा रोड्रिगेज भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है, और इस तरह एन्जॉय करते हुए वीडियो अपने फंस संग भी साझा करती है। 

 

 

Tags:    

Similar News