IPL 2019 Eliminator DC Vs SRH: रोमांचक मैच में हैदाराबाद को 2 विकेट से हराकर दिल्ली फाइनल से एक कदम दूर

IPL 2019 Eliminator DC Vs SRH: आईपीएल 2019 (IPL 2019) का एलिमिनेटर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ विशाखापत्तनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया।;

Update: 2019-05-08 08:56 GMT

IPL 2019 Eliminator DC Vs SRH Live Score 

आईपीएल 2019 का एलिमिनेटर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ विशाखापत्तनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया है। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाकर इस मैच को 2 विकेट से जीत लिया।  हैदराबाद की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 36, मनीष पांडे ने 30, केन विलियमसन ने 28 जबकि विजय शंकर ने 25 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से शेरफेन रदरफोर्ड ने तीन जबकि इशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल एलिमिनेटर में बुधवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दिल्ली ने कोलिन इंग्राम की जगह कोलिन मुनरो और हैदराबाद ने यूसुफ पठान की जगह दीपक हुड्डा को अंतिम एकादश में रखा है। 

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास अंक तालिका में शीर्ष दो में रहने का मौका था। हालांकि वानखेड़े में केकेआर के खिलाफ मुंबई की जीत ने दिल्ली को तीसरे स्थान पर धकेल दिया। आखिरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन शानदार फॉर्म में है।

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के इतिहास में छह जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम अपने दो स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में मुंबई और आरसीबी के खिलाफ अपने आखिरी दो लीग मैच हार चुकी है। हालांकि भाग्य के सहारे उन्होंने प्लेऑफ में जगह बना ली।

ग्रुप चरण में दिल्ली कैपिटल्स 14 मैचों में से नौ मैच जीतकर और पांच हारकर 18 अंकों के साथ आईपीएल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही जबकि हैदराबाद 14 मैचों में से 6 मैच जीतकर और 8 मैच हार 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा। दोनों टीमों के बीच अब तक 14 मैच खेले गए हैं। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स 5 बार विजयी हुए हैं। हैदराबाद ने एक बार खिताब जीता है जबकि दिल्ली अबतक एक भी आईपीएल ख़िताब नहीं जीत सकी है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स किमो पॉल के स्थान पर क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल कर सकता है। पॉल मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस सीजन खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। टीम को उम्मीद होगी कि इस अहम मैच में उनका बल्ला चल जाए।

इशांत शर्मा ने दिल्ली को कगिसो रबाडा की ज्यादा कमी नहीं खलने दी उन्होंने पिछले मैच में तीन विकेट हासिल किए थे। पिछले मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा एक बार फिर कैपिटल्स के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। दिल्ली की बल्लेबाजी की बात करे तो शिखर धवन शानदार फॉर्म में हैं जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी रन बना रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद यूसुफ पठान की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। यूसुफ ने खेले 10 मैचों में 88.88 के बेहद साधारण स्ट्राइक से रन बनाए हैं। बल्लेबाजी विभाग में हैदराबाद को अच्छी शुरुआत देने का जिम्मा रिद्धिमान साहा और मार्टिन गुप्टिल के कंधों पर होगा।

फॉर्म में चल रहे मनीष पांडे की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। हैदाराबाद के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके कप्तान केन विलियमसन फॉर्म में आ गए हैं। हालांकि स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी टीम को काफी खल रही है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और राशिद खान से टीम को काफी उम्मीदें होगी।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, बासिल थम्पी

दिल्ली कैपिटल्स (DC): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, केमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News